scriptRPSC: भरें निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स और फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती के फार्म | RPSC:Fill Factory inspector and physiotherapist online form | Patrika News
अजमेर

RPSC: भरें निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स और फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती के फार्म

अभ्यर्थी 1 से 15 जून तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।

अजमेरJun 01, 2020 / 06:56 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग के तहत निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 1 से 15 जून तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

टंकी में पहुंचने से पहले हो रही पानी की चोरी

सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग के तहत निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स के तीन पदों पर भर्ती होगी। तीनों पद सामान्य श्रेणी के हैं। पूर्व में ऑनलाइन फार्म 13 मार्च से 1 अप्रेल तक भरे जाने थे।
इसी तरह आयोग ने फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती परीक्षा-2018 के तहत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पूर्व में 26 मार्च से 9 अप्रेल तक आवेदन मांगे गए थे। लॉकडाउन के कारण अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए थे। फिजियोथेरेपिस्ट के 28 पदों का भर्ती विज्ञापन 29 मार्च 2018 को जारी हुआ था।
READ MORE: खुशखबरी: जेएलएन अस्पताल में 30 मरीज स्वस्थ

महाराजा दाहरसेन के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम

अजमेर. सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के तत्वावधान में महाराजा दाहरसेन का 1308वां बलिदान वर्ष मनाया जाएगा। इस अवसर पर २ से 16 जून तक ऑनलाइन ज्ञानवर्धक व कला से जुड़ी प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रमों को लेकर बैठक हुई। महाराजा दाहरसेन के जीवन पर आधारित राष्ट्रीय ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से होगा। दाहरसेन समारोह समिति की ओर से चित्र बनाओ प्रतियोगिता, कविता निबन्ध व आलेख प्रतियोगिता, अंतरराष्ट्रीय परिचर्चा, फोटोग्राफी प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई जाएगी।
15 जून को दाहरसेन जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान व 16 जून महाराजा दाहरसेन का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। बैठक में औंकारसिंह लखावत, कवंलप्रकाश, सम्पत सांखला, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, मोहनलाल वाधवाणी, प्रहलाद शर्मा, मोहन तुलस्यिाणी, नवीन सोगाणी, चन्द्रभान प्रजापति और अन्य शामिल थे।

Home / Ajmer / RPSC: भरें निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स और फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती के फार्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो