23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: 4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा

आयोग अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है। परीक्षा 26 पदों की भर्ती के लिए कराई जाएगी।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की जनसम्पर्क अधिकारी (public relation officer)(सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2019 का आयोजन मंगलवार को होगा। परीक्षा में 4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।

read more: Governor Visit : राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे 30 को अजमेर

आयोग (rpsc) ने अजमेर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जनसम्पर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) संवीक्षा परीक्षा- 2019 का 22 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer district) पर होगा। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों, उपखंड और ग्रामीण अंचल के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (admission card) वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है। परीक्षा 26 पदों की भर्ती के लिए कराई जाएगी।

read more: Centenary celebration: सौ साल को हो जाएगा अजमेर का सोफिया स्कूल

यह होंगे परीक्षा केंद
्रआदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल, मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी स्कूल, जवाहर स्कूल, सेंट स्टीवंज, पुलिस लाइन्स स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल और अन्य

read more: Big issue: युवा कैसे सीखें भाषा, नहीं बन सके कॉलेज में लैंग्वेज लेब

ये लाना होगा परीक्षा केंद्र में
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र (exam center) पर एक फोटो (photo) एवं मूल फोटो पहचान-पत्र (photo-id) साथ लाना जरूरी होगा। साथ ही परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व उपस्थिति देनी होगी। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थियों को केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

फैक्ट फाइल…
11 परीक्षा केंद्र
4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी
26 पदों के लिए परीक्षा

read more: RPSC: फार्म में करें 25 तक ऑनलाइन संशोधन

READ MORE..

युवाओं को चाहिए नए कौशल और जॉब ओरिएन्टेड कोर्स

लॉ कॉलेज (law college )में संचालित डिप्लोमा इन लेबर लॉ (डीएलएल)और डिप्लोमा इन क्रिमनॉलोजी कोर्स (डीसीएल) औपचारिक बन गए हैं। विद्यार्थियों को कॅरियर में खास फायदा नहीं मिल रहा। कॉलेज नए कोर्स चलाना चाहता है। लेकिन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय और सरकार से मंजूरी नहीं मिल रही।

read more: PRO Exam: जनसंपर्क अधिकारी के प्रवेश पत्र अपलोड

लॉ कॉलेज 2005 में अस्तित्व में आया। पूर्व में जीसीए(spc-gca) के विधि संकाय के रूप में संचालित था। यहां 50 साल से एलएलबी (LLB) के साथ एक वर्षीय डिप्लोमा इन लेबर लॉ और डिप्लोमा इन क्रिमनोलॉजी कोर्स संचालित है। 90 के दशक तक दोनों कोर्स करने वाले विद्यार्थियों (students) को श्रम निरीक्षक, फेक्ट्री और बॉयलर विभाग में रोजगार के अलावा वकालत में लाभ मिलता था।

read more: कॅरियर के अच्छे विकल्प, यूनिवर्सिटी में एनसीसी है ना रोवर रेंजर