18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

RPSC Latest Update: राजस्थान लोक सेवा आयोग की पांच बड़ी घोषणाएं, जानिए आप पर क्या असर पड़ेगा

RPSC exam schedule: योग्यता की जांच, आवेदन की वापसी और नई नियुक्ति: RPSC की सख्त और स्पष्ट कार्यवाही, RPSC में नई सख्ती और नई शुरुआत, अब नहीं चलेगा अपात्रता का खेल।

अजमेर

Rajesh Dixit

Jun 13, 2025

RPSC news: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से जुड़ी गतिविधियों ने एक बार फिर राज्य के अभ्यर्थियों का ध्यान आकर्षित किया है। आयोग ने जहां एक ओर अपात्र उम्मीदवारों को आवेदन वापसी का अंतिम मौका दिया है, वहीं दूसरी ओर भूवैज्ञानिक परीक्षा की विचारित सूची और सहायक अभियंता परीक्षा की तारीखें घोषित की हैं। इसके अलावा बायोकेमिस्ट भर्ती के तहत भी विथड्रॉ प्रक्रिया दोहराई गई है और आयोग को नया अध्यक्ष भी मिल गया है। यह सभी घोषणाएं आयोग की पारदर्शिता और समयबद्ध प्रक्रिया की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।


1. अपात्र अभ्यर्थियों को आवेदन वापसी का अंतिम मौका

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न भर्तियों में वांछित योग्यता नहीं होने के बावजूद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 14 जून 2025 तक आवेदन विथड्रॉ करने का अंतिम अवसर दिया है। इससे पूर्व आयोग ने 5 से 9 जून के बीच भी यह मौका प्रदान किया था, परंतु कई अभ्यर्थियों ने आवेदन वापस नहीं लिए। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि इस बार भी आवेदन वापस नहीं लिए गए, तो ऐसे अभ्यर्थियों को भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। इस निर्देश में छह भर्ती परीक्षाएं सम्मिलित हैं।


2. भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा-2024 की विचारित सूची जारी

RPSC ने भूवैज्ञानिक (खान एवं भूविज्ञान विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 की विचारित सूची जारी कर दी है। इसमें 90 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अस्थायी रूप से शामिल किया गया है। यह परीक्षा 7 मई 2025 को आयोजित हुई थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह चयन सूची नहीं है, बल्कि पात्रता की जांच हेतु बनाई गई है। अंतिम चयन सूची विभागीय दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी। विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों को 20 से 26 जून 2025 तक विस्तृत आवेदन-पत्र ऑनलाइन भरने होंगे, जिसके दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


3. सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा 2024 की तारीख घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 15 से 18 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा 5 अगस्त 2024 को विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कृषि) के 1014 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 28 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम की सूचना समय पर दी जाएगी। यह घोषणा अभियंता पदों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।


4. बायोकेमिस्ट भर्ती-2024 के अपात्र अभ्यर्थियों को अंतिम चेतावनी

RPSC ने बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग) भर्ती-2024 में अपात्र अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने का अंतिम मौका दिया है। इस भर्ती का विज्ञापन 27 सितंबर 2024 को जारी हुआ था और आवेदन 8 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। आयोग की जांच में कई अभ्यर्थियों की योग्यता अधूरी पाई गई। उन्हें पहले भी 5 से 9 जून के बीच मौका दिया गया था। अब 14 जून 2025 तक आवेदन नहीं हटाने पर उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा और न्याय संहिता की धारा 217 के तहत कार्रवाई संभव है।


यह भी पढ़ें: Govt Job: अपात्र अभ्यर्थियों को लास्ट अल्टीमेटम, 14 जून के बाद परीक्षा से होंगे बाहर


5. उत्कल रंजन साहू ने RPSC अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला

राजस्थान लोक सेवा आयोग को नया अध्यक्ष मिल गया है। उत्कल रंजन साहू ने 12 जून 2025 को आयोग अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश चंद मीणा ने उन्हें कार्यभार सौंपा और सचिव रामनिवास मेहता ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यभार ग्रहण के पश्चात श्री साहू ने कहा कि आयोग की पारदर्शी एवं समयबद्ध प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। परीक्षाओं एवं साक्षात्कारों का सुचारू आयोजन उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। इस अवसर पर आयोग के अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे और श्री साहू को शुभकामनाएं दी गईं।

यह भी पढ़ें: RPSC Teacher Exam Date: स्कूल व्याख्याता परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल जारी, परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक