
rpsc ajmer
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा (rpsc ajmer) ने सहायक कृषि अधिकारी भर्ती (Assistant Agriculture officer) का संशोधित वर्गीकरण (classification) जारी किया है। कार्मिक विभाग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और विशेष योग्यजन को देय आरक्षण के बाद इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ गई है।
सहायक सचिव सुनील रांका ने आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी भर्ती-2015 (Assistant Agriculture officer) के तहत विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे थे। पदों को लेकर शुद्धि पत्र 29 जनवरी 16, 24 अगस्त और 28 मई 18 जारी किए गए थे। इसी क्रम में सरकार ने 23 जून और 18 सितंबर 19 को पत्र जारी कर अति पिछड़ा वर्ग (MBC)को 5 और विशेष योग्यजन को 4 प्रतिशत आरक्षण (reservation) देने की अधिसूचना जारी की है। कृषि विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार संशोधित नवीनतम वर्गीकरण (new classification) जारी किया गया है। इसमें एमबीसी वर्ग के लिए 4 प्रतिशत अधिसंख्यक पद शामिल किए गए हैं। इसकी अधिक जानकारी अभ्यर्थी वेबसाइट से ले सकेंगे।
दोनों पेपर से किए 17 प्रश्न डिलीट
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 (head master recruitment) के तहत अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने आपत्तियों के तहत विशेषज्ञों के परामर्शनुसार प्रथम और द्वितीय पेपर से कुल 17 प्रश्न डिलीट किए हैं।
आयोग ने 1248 पदों के लिए बीते साल 2 सितंबर को प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इसकी विचारित सूची (provisional list) 19 जुलाई को जारी हुई थी। आयोग ने 2752 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 6 अगस्त से 6 सितंबर तक कराने के बाद बीते 23 सिंतबर को अंतिम परिणाम (final result) जारी किया था। अब इसकी अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर इसका अवलोकन कर सकते हैं।
यह प्रश्न किए डिलीट (प्रश्न आयोग के अनुसार)
पेपर प्रथम-22, 46, 64, 96, 127 131, 137, 139
पेपर द्वितीय-35, 74, 77, 85, 87, 90, 91, 103, 125
Published on:
28 Sept 2019 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
