7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा 22 को, प्रवेश पत्र जल्द

आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा 21 अक्टूबर को कराना तय किया था। इस दिन खींवसर एवं मंडावा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव होने हैं।

Google source verification

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में 22 अक्टूबर को जनसंपर्क अधिकारी (public relation office exam) संवीक्षा परीक्षा-2019 का आयोजन किया जाएगा। इसके प्रवेश पत्र जल्द अपलोड किए जाएंगे।

read more: Education: स्टूडेंट्स ने बनाई पेरेंट-टीचर मीटिंग से दूरी

जनसपंर्क अधिकारी संवीक्षा-2019 का आयोजन 22 अक्टूबर को अजमेर जिला (ajmer distirct) मुख्यालय पर होगा। आयोग की इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा 21 अक्टूबर को कराना तय किया था। इस दिन खींवसर (khiwansar) एवं मंडावा (mandawa) विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव होने हैं। इसके चलते परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया।इसके प्रवेश पत्र (admission letter) जल्द अपलोड किए जाएंगे।

read more: Big issue: कॉलेज को नसीहत, यूनिवर्सिटी के अपने कोर्स बदहाल

तिथि आगे बढ़ाने की मांग

अभ्यर्थियों (aspirants) ने पिछले दिनों कलक्टर (collector) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग भी की। इसमें परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय होने का हवाला दिया गया था।

read more: Alumni: पुराने दिनों में खोए विद्यार्थी, याद किया सफरनामा

पढ़ें यह खबर भी…
20 तक सुधारें जेईई मेन फार्म में रही गलती

विद्यार्थी सोमवार से जेईई मेन (jee main 2020) के ऑनलाइन फार्म में रही त्रुटियां सुधारने में जुट गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को यह अवसर दिया है।एजेंसी के तत्वावधान में अगले साल 6 से 11 जनवरी तक जेईई मेन (प्रथम चरण) कराई जाएगी। विद्यार्थी पिछले दिनों ऑनलाइन फार्म (online form) और परीक्षा शुल्क (exam fees) जमा करा चुके हैं। सोमवार से विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म में रही त्रुटियां सुधारने में जुट गए। विद्यार्थी 20 अक्टूबर तक तक फार्म की त्रुटियां सुधार सकेंगे। इसके बाद एजेंसी कोई अवसर नहीं देगी। विद्यार्थियों की की सूचना को अंतिम मानते फार्म की जांच की जाएगी। दिसंबर में प्रवेश पत्र (admission letter) अपलोड किए जाएंगे।

read more: Danger: प्लास्टिक से Birds को खतरा, बचाना होगा इनका जीवन

सीटेट के प्रवेश पत्र नवंबर में
सीबीएसई (cbse) के तत्वावधान में दिसंबर में सीटेट (CTET) होगी। परीक्षा के ऑनलाइन फार्म और त्रुटियां सुधारने का काम पूरा हो चुका है। अब बोर्ड कोई अवसर नहीं देगा। अभ्यर्थियों की सूचना को अंतिम मानते हुए बोर्ड फार्म की जांच (form checking) करेगा। नवंबर में प्रवेश पत्र अपलोड किए जाएंगे।

read more: Change: घटते अवसर और पैकेज, मैनेजमेंट कोर्स से दूर हो रहे युवा

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़