scriptRPSC SI interview: कॉलेज टीचिंग जॉब छोड़कर क्यों बनना चाहते हैं सब इंस्पेक्टर? | RPSC : Question Ask In Interview Of Sub Inspector Platoon Commander | Patrika News
अजमेर

RPSC SI interview: कॉलेज टीचिंग जॉब छोड़कर क्यों बनना चाहते हैं सब इंस्पेक्टर?

PSC SI interview: RPSC SI interview: आप कॉलेज शिक्षक हैं… पुलिस सेवा में क्या आकर्षण लगा जो टीचिंग जॉब छोड़कर उप निरीक्षक बनना चाहते हैं… कुछ ऐसे ही सवाल सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमाण्डर 2021 के साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से पूछे गए।

अजमेरJan 24, 2023 / 04:28 pm

Santosh Trivedi

si_interview.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/अजमेर। RPSC SI interview: आप कॉलेज शिक्षक हैं… पुलिस सेवा में क्या आकर्षण लगा जो टीचिंग जॉब छोड़कर उप निरीक्षक बनना चाहते हैं… कुछ ऐसे ही सवाल सोमवार को राजस्थान लोक आयोग में सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमाण्डर 2021 के साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से पूछे गए।

उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 के साक्षात्कार सुबह 10.15 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 2.45 बजे हुए। इस दौरान सिर्फ अभ्यर्थियों को ही आयोग परिसर में प्रवेश दिया गया। दो बोर्ड में दोनों पारियों में 9-9 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हुए। प्रथम चरण में 23 से 25 जनवरी और 30 जनवरी से 2 फरवरी तक साक्षात्कार होंगे।

पुलिसिंग से जुड़े सवाल…
1 – आपने नेट-पीएचडी की है… कॉलेज में शिक्षक हैं… फिर पुलिस सेवा में क्यों जाना चाहते हैं? टीचिंग जॉब में क्या कमी है, जो पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं?
2 – जी-20 क्या है, इसका भारत और दुनिया के दूसरे मुल्कों पर क्या असर पड़ता है? भारत के लिए यह मंच अहम है इसको विस्तार से बताइए?
3 – अगर मेले में आपकी ड्यूटी लगाई गई, वहां कुछ घटना हो जाती है, तो आप उसको कैसे संभालेंगे?
4 – राजस्थान पुलिस की डीजीपी किसी महिला को बना दिया जाए तो पुलिसिंग पैटर्न में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं?
5 – आईपीएस के साथ काम करते हुए आरपीएस कितना फ्री-हैंड रहता है… आप खुद को सब इंस्पेक्टर मानते हुए समझाइए?

यह भी पढ़ें

Good News, मिट्टी से पता लगेगा कितना है जमीन में पानी

यह पूछे राज्य से जुड़े सवाल…
– अजमेर पिछले दिनों से क्यों चर्चा में है… पुलिस में आपका आइडियल कौन है?
– अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी कौनसी है, इसकी भौगोलिक महत्ता बताइए?
– राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के बॉर्डर से जुड़े थानों और सर्वाधिक क्राइम वाले थाने की कार्यशैली में अंतर बताइए?
– मेवात, मत्स्य, जांगल, ढूंढाड़ क्या हैं, राजस्थान में इनकी क्या अहमियत थी… समझाइए
– राजपुताना और ब्रिटिशकाल में पुलिस सेवा का जिलेवार स्वरूप कैसा था, क्या पुलिस की उस वक्त जरूरत थी?
– आपको आदिवासी-चंबल बीहड़ इलाके में पोस्टिंग मिले तो जाना चाहेंगे या शांतिपूर्ण इलाके को तवज्जो देंगे?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो