6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

RPSC RAS Main Exam: आरएएस मेंस 2021 होगी 25 और 26 फरवरी को

कमीशन ने भर्ती कलैंडर की अनुपालना कराने के तहत 25 और 26 फरवरी को परीक्षा कराने का फैसला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ras and subordinate service 2021Mains exam

ras and subordinate service 2021Mains exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में गुरुवार को फुल कमीशन की बैठक हुई। इसमें आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 (RAS MAINS EXAM 2021) को लेकर चर्चा की गई। कमीशन ने भर्ती कलैंडर की अनुपालना कराने के तहत 25 और 26 फरवरी को परीक्षा कराने का फैसला किया। साथ ही पेपर सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम पर जोर दिया।

अजमेर. आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 (RAS MAINS EXAM 2021)का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 20 हजार 102 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा।

फुल कमीशन की बैठक

कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जसवंत राठी की अगुवाई में गुरुवार को फुल कमीशन की बैठक हुई। कमीशन ने भर्ती कलैंडर की अनुपालना कराने के लिए आरएएस मेंस परीक्षा (RAS MAINS EXAM 2021) यथावत कराने पर जोर दिया। ताकि अन्य कलैंडर में घोषित अन्य परीक्षाएं कराने में आसानी हो। मालूम हो कि कई अभ्यर्थियों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के नाम पत्र भेजकर पाठ्यक्रम में बदलाव के चलते पढ़ाई और कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 25-26 फरवरी की परीक्षा स्थगित करने का आग्रह किया था।

जयपुर में सड़कों पर अभ्यर्थी
उधर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने जयपुर में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सिलेबस में नए बिन्दू जोडऩे के कारण उन्हें परीक्षा की तैयारी का समय कम मिला है।

होती हैं आयोग को परेशानी
आयोग ने यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षाएं तय कलैंडर पर कराने की कई बार घोषणा की है। लेकिन कई साल से अभ्यर्थी परीक्षा तिथियां बदलने का दबाव बनाते हैं। इससे परेशान होकर आयोग को परीक्षा कलैंडर में फेरबदल करना पड़ता है। इसका सीधा असर भर्तियों में देरी के रूप में सामने आता है।