अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं (recruitment exams) अब नवंबर और दिसंबर में होंगी। आयोग इनकी परीक्षा तिथियां जारी कर चुका है।
read more: Ajmer News : इंटरनेशनल होगा किशनगढ़ एयरपोर्ट
खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा
आयोग के तत्वावधान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (food security officer) (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग) संवीक्षा परीक्षा (टीएसपी और नॉन टीएसपी)-2019 का आयोजन 25 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा।
read more: POLICE: सर्च अभियान, दरगाह थाना पुलिस ने खंगाले होटल
उपाचार्य-अधीक्षक एवं समूह अनुदेशक परीक्षा
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपाचार्य-अधीक्षक संवीक्षा परीक्षा-2018 भी अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer district)पर होगी। संयुक्त सचिव नीतू यादव के अनुसार कि 4 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक सिविल, दोपहर 2 से 4 बजे तक इलेक्ट्रिकल (eelctrical), 5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक कंप्यूटर साइंस (computer science), दोपहर 2 से 4 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्यूनिकेशन विषय की परीक्षा होगी।
read more: Law education: युवाओं को चाहिए नए कौशल और जॉब ओरिएन्टेड कोर्स
जबकि 6 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मेकेनिकल और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक इन्फॉरमेशन टेक्नोलाजी (information technology) विषय की परीक्षा होगी। समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप-द्वितीय (टीएसपी-नॉन टीएसपी) संवीक्षा परीक्षा-2018 का आयोजन 7 नवंबर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
read more: Ajmer News : सौ तक की गिनती नहीं आती फिर भी बन गए मास्टर, हजारों विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़
सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा दिसंबर में
सहायक अभियंता(assistant engineer) (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 का आयोजन 3 से 5 दिसंबर तक कराया जाएगा। पहले परीक्षा 9 से 11 अक्टूबर तक होनी थी। कार्मिक विभाग ने हाल में पत्र भेजकर परीक्षा तिथि (exam date) आगे बढ़ाने की अनुशंषा की थी। आयोग ने फुल कमीशन की बैठक के बाद परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई है।
read more: MDSU: जितनी मर्जी उतनी हथियाओ जमीन, यहां किसे है परवाह
read more: Deepawali Fastival : पुष्य नक्षत्र आज, जमकर करें खरीददारी