scriptRPSC: भर्ती परीक्षाएं 27 से, अब इंतजार है प्रवेश पत्र का | RPSC: Recruitment exam start from 27th may | Patrika News

RPSC: भर्ती परीक्षाएं 27 से, अब इंतजार है प्रवेश पत्र का

locationअजमेरPublished: May 19, 2019 08:34:42 pm

Submitted by:

raktim tiwari

अजमेर जिला मुख्यालय पर होंगी परीक्षाएं । आयोग जल्द अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड करेगा।

rpsc recruitment exam 2019

rpsc recruitment exam 2019

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। विभागवार भर्ती परीक्षाएं 27 से 31 मई तक होगी। इनका आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा। इनमें कृषि, नगर नियोजन, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, आईटीआई और आर्थिक-सांख्यिकी विभाग भर्ती परीक्षा-2018 शामिल हैं। आयोग जल्द अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड करेगा।
यूं चलेंगी परीक्षाएं

27 मई

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (टीएसपी-नॉन टीएसपी)परीक्षा। सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और गणित के पेपर। दोपहर 3 से 5 बजे तक नगर नियोजन विभाग में सहायक नगर नियोजक परीक्षा-2018
28 मई

सुबह 9 से 11 बजे तक कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा-2018

29 मई

महिला अधिकारिता विभाग में संरक्षण अधिकारी परीक्षा-2018- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सामान्य ज्ञान, दोपहर 3 से 6 बजे तक सोशल वर्क/लॉ विषय की परीक्षा। सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (एग्रीकल्चर केमिस्ट्री)सुबह 9 से 11 बजे। दोपहर 3 से 5 बजे तक सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (बॉटनी) की परीक्षा। कॉलेज शिक्षा विभाग व्याख्याता सारंगी परीक्षा-2018- सुबह 9 से 12 बजे तक पेपर प्रथम, दोपहर 3 से 6 बजे तक पेपर द्वितीय
30 मई

सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (प्लांट पैथेलॉजी) परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक। व्याख्याता सारंगी के तहत सुबह 9 से 11 बजे तक पेपर तृतीय (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान)

31 मई
सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती परीक्षा-2018 (टीएसपी-नॉन टीएसपी)। सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य हिंदी एवं सामान्य ज्ञान और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक कृषि विषय (नोट तिथियां और समय आयोग के टाइम टेबल अनुसार-सं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो