6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: भरें पुस्तकालयाध्यक्ष और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती के फार्म

अब भाषा एवं पुस्तकालय तथा पशुपालन विभाग में भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने भाषा एवं पुस्तकालय (language ans library dept) तथा पशुपालन विभाग (animal husbandry) में भर्तियों के लिए आवेदन मांगे है। अभ्यर्थी शुक्रवार से ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। दोनों भर्तियों के लिए आवेदन 25 अक्टूबर से 24 नवंबर तक किए जा सकेंगे।

read more: RPSC: चाहिए नौकरी, तो भरें इन भर्तियों के ऑनलाइन फार्म

कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद आयोग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। साथ ही भर्ती परीक्षाओं का कलैंडर (exam calendor) भी तय करता है। आयोग ने इस साल जून से अगस्त तक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में जनसंपर्क अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और अन्य पदों के आवेदन मांगे थे। इसी कड़ी में अब भाषा एवं पुस्तकालय तथा पशुपालन विभाग में भर्तियों (recruitments exam) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

read more: नारकोटिक्स विभाग ने दवा विक्रेता के यहां मारा छापा

भाषा एवं पुस्तकालय विभाग (12 पद)
पुस्तकालयाध्यक्ष (librarian) द्वितीय श्रेणी भर्ती में 12 पद शामिल हैं। इनमें सामान्य श्रेणी में 6, सामान्य महिला में 1, अनुसूचित जाति संवर्ग में सामान्य का 1 पद, अनुसूचित जनजाति संवर्ग में सामान्य का 1 पद, पिछड़ा वर्ग में सामान्य के 2, आर्थिक पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग में 1 पद शामिल है।

read more: MAYO: बेटियों का कमाल, आप भी देखकर कहेंगे WOW

पशु चिकित्सा अधिकारी (900 पद)

इसमें सामान्य के 210, सामान्य महिला के 29, विधवा के 23, परित्यक्तता के 5, अनुसूचित जाति संवर्ग में सामान्य के 92 पद, सामान्य महिला के 26, विधवा के 10, परित्यक्यता के 2 पद शामिल हैं। इसी तरह अनुसूचित जनजाति संवर्ग में सामान्य के 70 पद, सामान्य महिला के 19, विधवा के 7, परित्यक्ता के 1, पिछड़ा वर्ग में सामान्य के 121, समान्य महिला के 34, विधवा के 13, परित्यकता के 3, एमबीसी में सामान्य के 29, सामान्य महिला के 8, विधवा के 3 पद शामिल हैं। इसी तरह आर्थिक पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग में 58, सामान्य महिला के 16, विधवा के 6 तथा परित्यक्ता श्रेणी में 1 पद शामिल है। इसमें 816 सहित 84 पद बैकलॉग (backlog) के भी शामिल हैं।

read more: बेकाबू होकर खाई में उतरी वीडियोकोच बस

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़