
dgp rajasthan
रक्तिम तिवारी/अजमेर.
प्रदेश में मादक पदार्थ, जालसाजी, सोशल मीडिया और अन्य संगठित अपराध पर 18 आईपीएस नजर रखेंगे। पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह (DGP bhupendra singh) इनकी निगरानी करेंगे। यह प्रतिमाह सभी जिलों की क्राइम रिपोर्ट महानिदेशक को सौंपेंगे।
प्रदेश में मादक पदार्थों (illegal drugs) की तस्करी, सोशल मीडिया, भू-माफिया (land mafia) के सरकारी और निजी जमीन-भवन हड़पने, जाली नोट (fake note), मानव तस्करी, वाहन चोरी और अन्य संगठित अपराध बढ़ रहे हैं। हालांकि सभी जिलों (districts) में पुलिस अपराधियों (criminals) की धरपकड़ और अन्य कार्रवाई करती है। फिर भी आपराधिक गतिविधियां जारी हैं।
जेल से नेटवर्क चलाने सहित कुख्यात अपराधियों की फरारी (abscond), फायरिंग (firing) जैसी घटनाएं पुलिस (rajasthan police) को चुनौती दे रही हैं। पुलिस महानिदेशक डॉ. भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश के 18 आईपीएस की टीम बनाई है। इन्हें विभिन्न आपराधिक गतिविधियों की निगरानी, कार्रवाई और रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस अधिकारी-जिम्मेदारी
गजेंद्र सिंह जोधा-एएसपी एसओजी अजमेर: भर्ती कोचिंग नकल माफिया
अभिजीतसिंह-1 एसओजी जयपुर: सोशल मीडिया अपराध
अभिजीतसिंह-2 एसओजी जयपुर: साइबर माफिया
योगेश यादव-उपायुक्त जयपुर:फर्जी बीमा माफिया
प्रीति जैन-उपायुक्त जयपुर: भू-माफिया
पारिस देशमुख एसपी अलवर:गौ तस्करी-पशुधन चोरी
करण शर्मा-एएसपी एसओजी: ब्लैकमेलिंग माफिया
मामनसिंह-एसपी जेडीए:सरकारी जमीन पर अतिक्रमण
रवि सबरवाल-एसपी बारां:चिकित्सा क्षेत्र में अपराध
हेमंत शर्मा एसपी गंगानगर: मादक पदार्थ रोकथाम
विकास शर्मा एसपी सीआईडीसीबी:अवैध तस्करी
केसरसिंह शेखावत-एसपी बांसवाड़ा: अवैध खनन
जय यादव-एसपी डूंगरपुर:मानव तस्करी
एस.डी शर्मा-एसपी जयपुर ग्रामीण: मिलावट पर नकली पदार्थ
एस.डी शर्मा-एसपी जयपुर ग्रामीण: स्टेट हाइवे पर अवैध व्यवसाय
राहुल प्रकाश-उपायुक्त यातायात:वाहन चोरी
राजन दुष्यंत-एसपी कोटा ग्रामीण:जाली मुद्रा तस्करी
दीपक भार्गव-एसपी सीआईडीसीबी: अवैध हथियार तस्करी
Published on:
05 Jan 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
