अजमेर. प्रदेश में लगातार पड़ रही सर्दी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जोबनेर, नौगांवा, फतेहपुर और माउन्ट आबू में पारा जमाव बिंदू के नीचे पहुंच चुका है। बीते साल के अंतिम दिन यानि मंगलवार को अजमेर में आसमान से जमीन तक सिर्फ कोहरा ही कोहरा नजर आया। बर्फीली हवा और सर्दी ने हाड़ कंपकंपा दिए। सूरज नहीं निकलने से धूप नसीब नहीं हुई है।
Read More:CCTV में कैद हुई Murder की वारदात, अजमेर के युवक का Mumbai में Murder
अल सुबह से ही शीतलहर के चलते लोगों की धूजणी शुरू हो गई। आसमान से जमीन तक कोहरा छाया रहा। पेड़-पौधों, वाहनों पर गहरी ओस दिखाई दी। कोहरे के कारण सूरज के दर्शन भी नहीं हुए। लोग गुनगुनी धूप को तरस गए। अजमेर सहित जिले के पुष्कर, किशनगढ़, ब्यावर में भी मौसम का यही हाल रहा।
Read More: अजमेर से ए.आर. रहमान का नाता, यहीं बसा लिया आशियाना
सर्द हवाएं, मौसम में गलन
बर्फीली हवा नश्तर चुभोती रही। ओस के कारण गलन और बढ़ गई। शहर के लोहागल रोड, शास्त्री नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, बजरंगगढ़ चौराहा, जयपुर रोड, केसरगंज, ब्यावर रोड और अन्य इलाकों में लोग सूखी पत्तियों और लकडिय़ों से अलाव जलाकर बैठे रहे। घरों-दफ्तरों में भी हीटर जलाने पड़े। मौसम का मिजाज देखकर लोग सिर से पैर तक ऊनी कपड़ों में लिपटे हुए हैं।
Read More: स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : ग्रुप-बी और सी के प्रवेश पत्र भी जारी
जलानी पड़ी लाइट
कोहरा छाने और धूप नहीं निकलने से दफ्तरों और घरों में लाइटें जलानी पड़ी। दृश्यता कम होने से सडक़ों पर भी दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों की लाइट जलती दिखी।
Read More: Abvp Procession: एबीवीपी ने निकाली शहर में शोभायात्रा देखिए वीडियो
मौसम में आगे क्या…..
पंजाब, हरियाणा दिल्ली, यूपी और में सीवियर कोल्ड अलर्ट
राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों में कोल्ड डे की चेतावनी
कई राज्यों में शीतलहर और घना कोहरा
जनवरी के शुरुआत में कई राज्यों में ओले और मावठ
Read More:Innovation: पुलिस के लिए खास होगा 31 दिसंबर, हैरान रह जाएंगे आप