
sonakshi sinha in kishangarh
अजमेर. बॉलीवुड नायिका (bollywood actress) सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) बुधवार शाम औद्योगिक नगरी किशनगढ़ (kishnagarh) पहुंची। उन्हें देखने के लिए फैन्स (fans in ajmer) का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (khwaza garib nawaz ) की दरगाह (ajmer dargah) की जियारत के लिए पहुंचने की खबर मिलते ही फैन्स उमड़ पड़े। दरगाह सहित आसपास के इलाके में पैर रखने की जगह नहीं दिखी। लेकिन सोनाक्षी अजमेर नहीं पहुंची।
read more: कलेक्टे्रट में यातायात पुलिसकी कार्यवाही
अभिनेता क्षत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha) (शॉटगन) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) बुधवार शाम मदनगंज किशनगढ़ (madanganj kishangarh) पहुंची। वे एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी। उनके गरीब नवाज की दरगाह (ajmer dargah) में हाजिरी की सूचना भी पहुंची। यहां मखमली चादर (traditional chadar) और गुलाब (rose flowers)के फूल पेश करने थे। सोनाक्षी के दरगाह पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई।
फैन्स का उमड़ा हुजूम
सोनाक्षी के दरगाह पहुंचने की खबर मिलते ही फैन्स का हुजूम दरगाह बाजार (dargah bazar) पहुंच गया। समूचे दरगाह बाजार, नला बाजार (nalla bazar), धानमंडी (dhan mandi) और देहली गेट (delhi gate) तक केवल फैन्स नजर आए। सोनाक्षी की झलक पाने के लिए युवा (youth), महिलाएं (womens), बालिकाएं (girls) और लोग बेताब दिखे। पुलिस (police cops) को इन्हें काबू करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन सोनाक्षी नहीं आई तो फैन्स निराश हो गए।
आते हैं गरीब नवाज के दर स्टार
गरीब नवाज के दर बॉलीवुड के स्टार (bollywood stars)का सालभर आना-जाना लगा रहता है। यहां महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachan), शाहरुख खान (shahruq khan), कैटरीना कैफ (katrina kaif), निर्देशक एकता कपूर (ekta kapoor), प्रियंका चौपड़ा (priyanka chaupra), गोविंदा (govinda), जितेंद्र (jitendra), तब्बू (tabbu), अजय देवगन (ajay devgan), काजोल (kajol), आमिर खान (amir khan) सहित कई स्टार आ चुके हैं।
Published on:
21 Aug 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
