
stone on police
ब्यावर
जवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम कालाबड़ में एक खान के विरोध में ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने खनन कार्य रुकवा दिया। इस विवाद के चलते पथराव करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने दस जनों के खिलाफ नामजद व चालीस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस की ओर से देर रात तक पथराव करने वाले ग्रामीणों के धरपकड़ की कार्यवाही जारी थी। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि वे लम्बे समय से खान का विरोध कर रहे है। इस खान के कारण मवेशियों के चरने की जगह की समस्या रहती है।
जवाजा थानाधिकारी रामस्वरूप चौधरी ने बताया कि कालाबड़ के पास ही लीजशुदा एक खान है। इस खान पर खनन कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने पहले तो रास्ता रोका, बाद में वाहनों पर पथराव कर दिया।
इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मिठूलाल को मौके से पकड़ा है। पुलिस ने लीज धारक की रिपोर्ट पर नारायण, रामसिंह, मिठूलाल, भोजराज, झमकूदेवी, सीता सहित चालीस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस पथराव करने वाले ग्रामीणों की पकडऩे के लिए गांव पहुंची।
ग्रामीणों ने यह बताई पीड़ा
इधर ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास ही खान है। यहां खान चलने से मवेशियों के चरने की जगह ही नहीं बचेगी। इसके अलावा पास ही वन क्षेत्र शुरू हो जाता है। ऐसे में मवेशियों को चराने ले जाने में ग्रामीणों को परेशानी होती है। इसके चलते कालाबड़, बाडिया गैना, सेलीबेरी, बाडिया अजबा, बाडिया मोटा, देव का बाला, बाडिया तेजा गांव के लोग विरोध कर रहे हैं।
कई गांवों में है समस्या
प्रदेश के कई गांवों के निकट खनन जारी है। ग्रामीणों का कहना है, कि इससे पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। साथ ही अवांछित घटनाएं भी बढ़ रही हैं। खनन के बहाने कई लोग विभिन्न गतिविधियों में लिप्त रहते हैं।
Published on:
28 Jun 2018 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
