7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Student Union Election: बड़ी धडकऩें, थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

चुनाव में निर्दलीय सहित एनएसयूआई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों के बीच टक्कर है।

2 min read
Google source verification
student union election

student union election

अजमेर. छात्रसंघ चुनाव (student union election) में युवाओं (youth) की धडकऩ बढ़ी हुई है। बुधवार को सुबह 11 बजे मतगणना (counting) शुरू होगी। प्रत्याशियों (candidates) का भविष्य मतपेटियों (ballot boxes) में कैद है। परिणाम कैसे होंगे इसको लेकर सब कयास लगा रहे हैं।

मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca) , राजकीय कन्या महाविद्यालय (ggca) , लॉ कॉलेज (law college) , दयानंद कॉलेज (dav college) और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में मतदान हुआ था। चुनाव में निर्दलीय सहित एनएसयूआई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों के बीच टक्कर है।

कम हुआ मतदान
सभी संस्थाओं में इस बार मतदान कम (low voting) हुआा है। बरसात और युवाओं के घर से कम निकलने के कारण यह हाल हुए हैं। इससे छात्र संगठनों (student union) और कार्यकर्ताओं (supporters) की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार सुबह 11 बजे बाद मतदान (vote) कुछ बढ़ा, लेकिन बरसात (rain in ajmer) से कई बार मतदान प्रभावित हुआ। दोपहर 1 बजे तक युवाओं ने बरसात की फुहारों के बीच भागते-दौड़ते वोट डाले थे।

read more: Student Union Election: एनएसयूआई और एबीवीपी में कड़ी टक्कर

कोषालयों में रखी मतपेटियां
चुनाव के बाद दयानंद कॉलेज, लॉ कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, श्रमजीवी कॉलेज ने जिला कोषालय (tresary) में मतपेटियां, चाबी और संबंधित दस्तावेजों (documents) को रखवाया। एमडीएस यूनिवर्सिटी ने भी ओएमआर शीट (मतपत्र) के बॉक्स कोषालय के हवाले किए। यहां सशस्त्र पुलिसकर्मियों (police cops) की तैनाती की गई है। कुछ देर में सभी संस्थाओं में मतपेटियां मतगणना (vote counting) के लिए भिजवाई जाएंगी।

read more: Rain In Ajmer रुक-रुक भिगोया बरसात ने

चुनाव नियमों को ठेंगा
लिंगदोह समिति (lingdoh committee) के चुनाव नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी थी। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं (students) और उनके समर्थकों वाहनों का जमकर इस्तेमाल किया। रामगंज, केसरगंज सहित कायड़-सिविल लाइंस में रुक-रुक कर बारिश (barsih) होने से ऑडी, फॉच्र्यूनर, बोलेरो और अन्य गाडिय़ां विद्यार्थियों (students) को लेने उनके घरों तक पहुंची थी। छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मतदान के बाद छात्र-छात्राओं (boys and girls) को वापस छोड़ा। इनके अलवा बुलेट, तेज रफ्तार वाली बाइक्स (bikes) भी दौड़ती रही थी। सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बाहर लिंगदोह समिति की सिफारिशों को धत्ता बताते हुए नौजावनों ने सडक़ों पर जमकर पेम्पलेट उड़ाए।

read more: Revenue Board Ajmer: 66 तहसीलदारों के 66 तहसीलदारों के तबादले

यह आएंगे नजर
मतगणना में कांग्रेस (congress)m भाजपा (bjp) के नेता और अन्य नजर आएंगे। इनमें महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, एनएसयूआई (nsui) के जिलाध्यक्ष नवीन सोनी, यूथ कांग्रेस के डॉ. सुनील लारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन, शिवप्रकाश गुर्जर, भगवान सिंह चौहान, मोहित जैन, दीनाराम धौलिया, जयमलसिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) के संगठन मंत्री सोहन शर्मा, प्रांत सहमंत्री मेहुल जैन, पार्षद नीरज जैन, प्रशांत यादव और अन्य शामिल हैं।

read more: Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव बदल सकते हैं कई समीकरण