7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में BJP नेता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप… सड़क पर मिला शव, परिजनों ने हत्या का जताया अंदेशा

अजमेर में भाजपा नेता गंगाराम रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी मचा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer bjp leader dies

Photo- Patrika Network (भाजपा नेता गंगाराम रावत)

BJP Leader Died in Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात भाजपा नेता गंगाराम रावत (50) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी मचा दी है। गंगाराम का शव नौलखा क्षेत्र की सड़क पर मिला, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से इनकार कर दिया है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस कुछ लोगों को डिटेन किया है।

मृतक के भाई सेतु सिंह के अनुसार गंगाराम सोमवार शाम 6 बजे श्रीनगर में किसी से पैसे लेने गए थे। रात तक घर न लौटने पर पत्नी ने फोन किया तो उनसे बात हुई। रात 10:30 बजे उनके बेटे हंसराज को एक अनजान व्यक्ति ने फोन पर बताया कि नौलखा क्षेत्र में शव पड़ा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और गंगाराम को जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। गौरतलब है कि मृतक गंगाराम रावत पंचायत समिति का पूर्व सदस्य है।

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

सेतु सिंह ने आगे बताया कि गंगाराम के सिर पर गहरी चोट थी, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर गंगाराम का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उनका दावा है कि उसी विवाद के बाद गंगाराम को धमकी मिली थी और उन्हीं लोगों ने उनकी हत्या की है।

FSL ने जुटाए सबूत

श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि एफएसएल ने मौके से सबूत जुटाए हैं और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों और परिजनों का धरना मोर्चरी के बाहर जारी है और वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग