
clouds in ajmer
अजमेर.
चक्रवाती तूफान तौकते का मरुधरा पर भी असर दिख रहा है। सोमवार सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। सूरज बादलों की कैद में दुबका है। हवा चलने से फिलहाल मौसम सामान्य है। तेज धूप और गर्मी नहीं होने से लोगों को राहत मिली है। अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रहा है।
सुबह से ही बादलों की टुकडिय़ों ने पूरे आसमान को ढांप लिया। इसके चलते सूरज के दर्शन भी नहीं हुए हैं। हवा चलने से लोगों को राहत मिली है। शहर के लोहागल रोड, शास्त्री नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, बजरंगगढ़ चौराहा, जयपुर रोड, केसरगंज, ब्यावर रोड, माकड़वाली, होकरा, घूघरा, गगवाना, गेगल, तबीजी, पुष्कर सहित आसपास के इलाकों में बादलों का जमावड़ा रहा। न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री रहा।
बरसात और अंधड़ के आसार
मौसम विभाग के अनुसार तौकते तूफान का असर बना हुआ है। राज्य के कई जिलों में बरसात और तेज हवा संग अंधड़ के आसार हैं। खासतौर पर 18 और 19 मई को इसका अवसर दिख सकता है। सरकार ने सभी संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर को तूफान से निबटने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
समय पर पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग ने मानसून के 1 जून को केरल पहुंचने की संभावना जताई है। तौकते तूफान के असर से मानसून को भी आगे बढऩे में मदद मिल रही है।
Published on:
17 May 2021 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
