
Ajmer News: अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में पुलिसवाले खुलेआम वाहन चालकों से 100-100 रुपए की वसूली करते दिखे। पुलिसकर्मियों का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जैसे ही वीडियो अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया।
दरअसल, अजमेर शहर में ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के पास वाहनों से वसूली करते पुलिसकर्मियों का वीडियो सामने आया। वीडियो में अजमेर ट्रैफिक पुलिस के तीन पुलिसवाले वाहन चालको से 100-100 रुपए की वसूली करते दिखे। वीडियो सामने आने के बाद अजमेर एसपी ने तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कॉन्स्टेबल सुरेद्र, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश और चालक राजू को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ ट्रैफिक आयुष वशिष्ठ को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही सर्वोपरि है। किसी भी पुलिसकर्मी की ऐसी हरकत को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि कहीं पर भी ऐसी गतिविधि दिखे तो तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
Published on:
18 Apr 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
