
Special train
अजमेर. मारवाड़ - आबू रोड खंड पर तकनीकी कार्य की वजह से 15 व 16 को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेनों के रद्द या आंशिक रूप से रद्द रहने के कारण यात्रियों को परेशानी होगी, लेकिन तकनीकी कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द और आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
यह गाडिय़ां रद्द
ट्रेन नंबर 19411 अहमदाबाद- अजमेर इंटरसिटी 16 अक्टूबर को रद्द ट्रेन नंबर 19412 अजमेर- अहमदाबाद 17 अक्टूबर को रद्द आंशिक रूप से रद्द
16 अक्टूबर को जोधपुर से रवाना होने वाली जोधपुर- अहमदाबाद पैसेंजर मारवाड़ - अहमदाबाद के बीच रद्द
15 अक्टूबर को जयपुर से रवाना होने वाली जयपुर -अहमदाबाद पैसेंजर मारवाड़ - अहमदाबाद के बीच रद्द
16 अक्टूबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली अहमदाबाद- जोधपुर पैसेंजर अहमदाबाद - मारवाड़ के बीच रद्द
16 अक्टूबर को अहमदाबाद से रवाना होने वाली अहमदाबाद- जयपुर पैसेंजर अहमदाबाद - मारवाड़ के बीच रद्द
16 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार योगा एक्सप्रेस अहमदाबाद से 1 घंटा 30 मिनट देरी से रवाना हो
Published on:
14 Oct 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
