
दो बंगले, एक भूखंड और 37 लाख की एफडीआर मिली
अजमेर(Ajmer news). ठेला संचालक से तीन हजार रुपए की मंथली वसूलने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई में गुरुवार को पकड़ी गई नगर निगम अजमेर की एपीओ हो चुकी राजस्व अधिकारी रेखा जैसवानी(Rekha jeswani) को न्यायिक अधिकारी ने शुक्रवार 20 मार्च तक के लिए जेल भेजने के आदेश दिए। जैसवानी के आवास पर एसीबी की कार्रवाई में 37 लाख रुपए की 32 फिक्स डिपॉजिट (एफडीआर) बरामद की गई। यह एफडी शहर के विभिन्न बैंकों की शाखाओं में जमा हैं। इसके अलावा कुछ माह पहले ही पंचशील नगर में दूसरा आलीशान बंगला खरीदने का भी पता चला है, जिसकी पड़ताल में एसीबी जुटी है।
एसीबी स्पेशल चौकी के उप अधीक्षक पारसमल पंवार ने पंवार ने बताया कि सुभाष उद्यान के गेट नं. 2 के पास सोडा वाटर का ठेला लगाने वाले फॉयसागर रोड चामुण्डा चौराहा निवासी कमलेश सिंधी की शिकायत पर तीन हजार रुपए की मंथली सहित गिरफ्तार जैसवानी से अनुसंधान पूरा हो चुका है। गुरुवार शाम को ट्रेप की कार्रवाई के बाद जैसवानी के पंचशील बी-ब्लॉक स्थित आवास की तलाशी ली गई। एसीबी टीम को यहां एफडीएर के अलावा तीन और संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले। इनमें पंचशील के मौजूदा आवास के अलावा एक अन्य बंगले व भूखण्ड के दस्तावेज मिले हैं। पड़ताल में सामने आया कि जैसवानी ने दूसरा बंगला कुछ माह पहले खरीदा था। दोनों बंगले और भूखण्ड के दस्तावेज की एसीबी पड़ताल में जुटी है।
Published on:
07 Mar 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
