
बांदनवाड़ा (अजमेर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेड़ी टोल प्लाजा के निकट शनिवार देर रात राहगीर को बचाने के प्रयास में बस पलटने से दो जनों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस राहगीर को बचाने के प्रयास में बस पलटी उसकी भी बस की चपेट में आने से मौत हो गई। उसकी रविवार देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात स्लीपर कोच निजी बस मंदसौर से खाटू श्याम जा रही थी। बस में बैठे अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेड़ी टोल प्लाजा के पास बस के सामने आए एक राहगीर को बचाने के प्रयास में चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। वहीं जिस व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बस पलटी वह भी बस की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में बस में सवार 15 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों में से तीन महिलाएं खरगोन (म.प्र.) निवासी रितु व मंदसौर निवासी रानू व देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रेफर किया गया। इनमें से मंदसौर निवासी देवी (70) पत्नी साधुराम की उपचार के दौरान मौत हो गई। भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेड़ी टोल प्लाजा के पास देर रात स्लीपर बस पलट जाने से उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहीं बस में बैठे यात्री अपने साथी-रिश्तेदारों को संभालने में जुट गए।
बस की चपेट में आए व्यक्ति की रविवार शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके हाथ पर भैरुनाथ भील नाम लिखा हुआ है। उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। भिनाय थाना पुलिस ने शव को भिनाय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
Published on:
10 Nov 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
