
जेएलएन अस्पताल आपातकालीन इकाई के बाहर शोकाकुल मृतकों के रिश्तेदार। पत्रिका
अजमेर। ब्यावर-किशनगढ़ राजमार्ग लाडपुरा पुलिया पर रविवार शाम तेज रफ्तार बाइक धीमी रफ्तार में चल रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में जान गंवाने वाले रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। पुलिस के अनुसार लाडपुरा पुलिया पर रविवार शाम करीब 5 बजे बाइक सवार दो युवक आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गए। दुर्घटना के बाद बाइक करीब 20-25 फीट तक ट्रेलर के साथ सड़क पर घिसटती गई।
दुर्घटना में बाइक सवार पीसांगन भांवता निवासी अमृतकुमार तोषिक (33) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल भांवता निवासी विशाल (20) पुत्र परमेश्वर को 108 एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने ट्रेलर व दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ट्रेलर चालक के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया है।
अस्पताल में मचा कोहराम
दुर्घटना की सूचना पर अमृत कुमार के ससुराल माकड़वाली से ससुर गोविन्द बागड़ी, दातार, विष्णु और बजरंग भी अस्पताल पहुंच गए। बहनोई की मौत की सूचना मिलते ही तीनों साले बेसुध हो गए। उन्हें पिता गोविन्द, मां, बहन रूपा व बहनोई विजय ने संभाला।
बहन को क्या देंगे जवाब
तीनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। उनकी जुबान पर एक ही सवाल था कि बहन प्रियंका को क्या जवाब देंगे? इधर देर शाम अस्पताल में विशाल की मौत को रिश्तेदारों ने छिपाकर रखा।
...पत्नी के आते रहे फोन
हादसे की सूचना के बाद अमृत के रिश्तेदारों का जेएलएन अस्पताल में जमावड़ा लग गया। उधर अमृत की पत्नी प्रियंका अपनी बहन और बहनोई को कॉल करती रही। अस्पताल के हालात उसे बयां करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।
बेटियों के सिर से उठा साया
रिश्तेदारों ने बताया कि अमृत गांव में व्यवसाय करता है। उसके तीन बेटियां हैं। वह रविवार को भतीजे विशाल के साथ बाइक पर किशनगढ़ जा रहा था। हादसा किन हालात में हुआ पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।
Published on:
27 Mar 2023 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
