
teja mela ajmer
अजमेर.
तेजा दशमी (Teja dashmi) पर रविवार को शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोक देवता तेजाजी (veer tejaji) का मेला भरना जारीहै। तेजाजी के थान पर नारियल और अगरबत्ती, फूल-माला चढ़ाकर खीर, चाव, चूरमे, पुए-पकवान का भोग लगाया। ढोल-नगाड़ों के साथ तेजा थान पर ध्वज चढ़ाने के लिए लोग उमड़ (peoples devotion) रहे हैं। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया है। तेजाजी का बिंदौरा भी निकाला गया।
भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी को लोक देवता तेजाजी की जयंती (Teja jayanti) मनाई जा रही है। तेजाजी युवा मंडल खटीक समाज बड़ा धड़ा के तत्वावधान में ऊसरी गेट पर मेला (traditional mela) भरा। डिग्गी बाजार, गुर्जर बाग,उतार घसेटी और अन्य इलाकों में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा (procession) निकाली गई। वीर तेजाजी सर्वधर्म विकास समिति की ओर से तेजा चौक कोटड़ा में भी पूजा-अर्चना (worship)का दौर जारी है। लोग तेजा थान पर फूल-माला (floral), नारियल (coconut), खीर-पुए, लापसी का भोग लगाने में जुटे हैं। हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य से तेजाजी महाराज का झंडा गाजे-बाजे के साथ पहुंचा। इस दौरान ऊंट-घोड़े (camels and horses), झांकियां भी साथ चली। अजयमेरू प्रॉपर्टी एंड बिल्डर्स एसोसिएशन ने भंडारे का आयेाजन किया।
चढ़ाए थान पर झंडे
पंचायत क्षत्रिय फूल माली सैनी संस्थान नयाघर गुलाबबाड़ी के तत्वावधान में मेला भरा। शहरवासियों और दूरदराज के लोगों ने तेजाजी के थान पर झंडे चढ़ाए (offer flags)और पूजा अर्चना की। होटल मानसिंह के निकट तेजाजी के थान (teja than) पर भी मेला भरा। अम्बालाल बड़ीवाल, गोगाभाई, कालू, बबलू ने व्यवस्थाएं संभाली। लोगों को हलवे-खीर का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। वीर तेजाजी महाराज धर्मशाला विकास समिति माखुपुरा में भी मेला (tradtional fair) भरा। इसमें शहर और आसपास के ग्रामीण (rural peoples) इलाकों के लोग झंडे चढ़ाए जा रहे हैं।लोगों ने झूले-चकरी, चाट-पकौड़ी का लुत्फ उठा रहे हैं।
तेजा थान पर उमड़ रहे लोग
इसी तरह घूघरा, गगवाना, गेगल, लाडपुरा, कांकरदा भूणाबाय, कायड़, लोहागल, परबतपुरा, माकड़वाली, होकरा, कानस, फायसागर रोड, शास्त्री नगर और अन्य इलाकों में तेजाजी के थान पर कार्यक्रमों का आयोजन जारी है। ग्रामीण जयकारे (devtion of peoples) लगाते हुए ट्रेक्टरों ट्रॉलियों, जीप, दोपहिया वाहन और पैदल चलकर तेजा थान तक पहुंच रहे हैं। थान पर ज्योत (special flame) प्रज्जवलित की गई है।
इसी तरह आदर्श नगर, परबतपुरा, माखुपुरा, रामगंज, सुभाष नगर, चंदवरदायी नगर, लोहागल, शास्त्री नगर, पंचशील, चौरसियावास, वैशाली नगर, कोटड़ा, गुलाबबाड़ी और अन्य इलाकों में भी लोगों ने तेजाजी के थान पर नारियल, माला, अगरबत्ती चढ़ाई। लोगों ने घरों (houses) में कच्चे दूध (milk) से छींटा दिया और पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
Published on:
08 Sept 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
