पुष्कर. पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट पर (Pushkar Sarovar Ghat) अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा (Ajmer District Collector Vishwa Mohan Sharma) ने मंत्रोचार के साथ पुष्कर सरोवर का पूजन करके पुष्कर मेले( pushkar mela 2019) का धार्मिक शुभारंभ किया। जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सहित मेला मजिस्ट्रेट देविका तोमर एवं जिले के तमाम राजकीय विभागों के अधिकारियों ने भी पूजन (pushkar poojan) में भाग लिया । यह पहली बार है जब किसी प्रशासनिक अधिकारी ने पुष्कर मेले (pushkar fair 2019) का धार्मिक स्थल पर पूजन करके शुभारंभ किया। पुष्कर पुरोहितों में इस प्रयास को लेकर काफी उत्साह एवं उन्होंने इसकी सराहना भी की है । इस अवसर पर मांडणा प्रतियोगिताएं होगी साथ ही स्कूली छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम (Culture program in pushkar fair) भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
Read More: Pushkar Mela 2019 : पुष्कर के धोरों में बढऩे लगी है …
Read More: Pushkar mela 2019: धोरों में मचेगी सांस्कृतिक आयोजन की धूम …
Read More: पुष्कर मेले में चलेंगी 100 अतिरिक्त बसें