3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्शक देखेंगे मां और बेटी के प्रेम की अनूठी कहानी ‘मेरी गुडिय़ा

डॉल के अंदर आएगी मां की आत्मा16 दिसंबर से सोमवार से शनिवार तक रात 8 बजे स्टार भारत पर होगा प्रसारित

2 min read
Google source verification
दर्शक देखेंगे मां और बेटी के प्रेम की अनूठी कहानी 'मेरी गुडिय़ा

meri gudiya,meri gudiya,meri gudiya

मुम्बई से लौटकर भूपेन्द्र सिंह

अजमेर. स्टार भारत एक बेहद अनोखा शो unique story मेरी गुडिय़ा 'Meri Gudiya' जल्द ही अपने दर्शकों Viewers के लिए पेश करने जा रहा है। जहां पहली बार भारतीय टेलीविजन पर दर्शक एक गुडिय़ा को एक मां mother की भूमिका निभाते हुए देखेंगे। अपनी मौत के बावजूद अपनी बेटी daughter' की रक्षा करने के लिए तत्पर एक मां के अटूट प्रेम की कहानी दर्शकों को पहली बार छोटे परदे पर दिखने वाली है।यह शो राईटर गैलेक्सी फिल्म प्रोडक्शंन द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इस शो में दर्शकों को लीड किरदार निभाते हुए एक्टर गौरव बजाज और ऐक्ट्रेस अलीशा पंवार दिखाई देने वाली हैं। मेरी गुडिय़ा का सबसे अलग कॉन्सेप्ट ही इसे अन्य टीवी शोज से यूनीक साबित करने पर जोर देता है। आने वाले 16 दिसंबर को हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे यह शो दर्शकों के लिए चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
डॉल को देने पड़े 100 ऑडिशन
अब तक सीरियल व फिल्म के लिए आमतौर पर कलाकार ही ऑडिशन देते नजर आत हैं लेकिन इस सीरियल में वास्तविकता लाने के लिए डॉल को १०० ऑडिशन देने पड़े। इसके बाद इस सीरियल के लिए डॉल का चयन हुआ। यह हैवी डॉल है। नन्ही बच्ची की मां के गुजर जाने के बाद पिता दूसरी शादी कर लेता है। सौतेली मां उसे पसंद नहीं करती और दुख देती है। बच्ची की मां की आत्मा उसकी गुडि़या में आ जाती है और उसकी रक्षा करती है।
शिमला की है कहानी
मेरी गुडिय़ा शो मां और बेटी के अटूट प्रेम की कहानी है। यह कहानी गुजराल परिवार से जुड़ी है जो शिमला में रहते हैं। राघवेंद्र गुजराल (गौरव एस बजाज) एक सफल बिजनेसमैन हैं, जो सदियों पुराना अपना पारिवारिक व्यवसाय करते हैं। इनका काम कॉफी के बाग़ानों का संचालन करना है। उनकी पत्नी माधुरी गुजराल (अलीशा पंवार) अपनी 4 साल की बेटी अवि (जेनिशा भादुरी) को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। अवि माधुरी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और अवि भी अपनी मां माधुरी के बग़ैर अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। ऐसे में एक दिन अचानक माधुरी एक दुर्घटना का शिकार हो जाती है और अवि इस दुनिया में बिल्कुल अकेली पड़ जाती हैं। अब अवि की एकमात्र दोस्त उसकी गुडिय़ा है जिसे उसकी मां ने उसे जन्मदिन पर उपहार में दिया था।
हमने बनाया डॉल को पॉजिटीव
अभिनेता गौरव एस.बजाज ने बताया कि मेरी गुडिय़ा भारतीय टेलीविजन पर प्रस्तुत किया जाने वाला एक यूनीक शो है। हम हिंदी सीरियल का पहला कांस्टेप्ट लेकर आए हैं जो गुडि़या को मां बेटी से जोडग़ा। इसमें इमोशन से भरे हुए उतार चढ़ाव है। यह मदर और डॉल का कॉम्बीनेशन है। अब तक अधिकतर फिल्म, सीरियल में डॉल (गुडि़या) को नकारात्मक भूमिका में ही दिखाया जाता था लेकिन हम पहली बार डॉल को पॉजिटिव रूप में दिखाया है। दर्शक इसे पसंद करेंगे।
यह किचन या फैमली ड्रामा नहीं
शो में मां का किरदार नभा रही अभिनेत्री अलीशा पंवार इसके लिए उन्होनेंं मां के रूप में कई बदलाव किए है। अपनी मां से भी टिप्स लिए हैं,पुराने फोटो देखे। मां वापस डॉल के रूप में आती है। यह मां की ममता की कहानी है यह किचन या फैमली ड्रामा नहीं है। डॉल के अंदर मां नजर आएगी आएगी। डॉल परदे पर रोती नजर आएगी। यह किरदार बहुत यूनिक और चैलेंजिंग है। मां की छत्रछाया में एक बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। शो की स्टार कास्ट विदिशा श्रीवास्तव जल्द नजर आएंगी।

read more: आंख बंद कर तैयार कर दी सड़कों की सूची