अजमेर. ब्यावर नगर परिषद सभापति पद के लिए मतदान (Municipal elections – 2019) प्रक्रिया पूर्ण।इसमें समस्त 60 पार्षदों ने मतदान किया । वोटों की गिनती प्रारंभ हो गई है और कुछ ही देर में परिणाम आने वाला है।
Read More: Municipal elections 2019 : ब्यावर में सभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू भाजपा व कांग्रेस में मुकाबला
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष के पदों के लिए निर्वाचन बुधवार को होंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए बैठक सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी,नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण सुबह 11 बजे नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे, अभ्यर्थिता वापसी दोपहर 2 बजे तक और मतदान दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
Raed More: Municipal elections – 2019 : नसीराबाद नगर पालिका में बीजेपी के पार्षद वोटिंग करते हुए ,देखें video