6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : अजमेर में 4 साल में 1 जनवरी रही सबसे सर्द, कड़ाके की ठंड का IMD Alert

Weather Update : मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे राजस्थान में नए साल 2025 में कड़ाके की ठंड पड़ी। वहीं अजमेर में 4 साल में 1 जनवरी सबसे सर्द रहा। जानें कितना गिरा था पारा। मौसम विभाग के अनुसार अभी कड़ाके ठंड जारी रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update New Year Severe Cold Ajmer Witnessed Coldest 1 January in 4 Years IMD Alert

Weather Update : अजमेर में साल का पहला दिन बर्फीली हवा, कोहरे और ठंडक में लिपटा रहा। तीखी सर्दी ने लोगों को जबरदस्त कंपकंपाए रखा। ओस के चलते मौसम में गलन बनी रही। धूप निकलने के बावजूद ज्यादा राहत नहीं मिली। न्यूनतम तापमान 5.3 और अधिकतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बर्फीली हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया

साल 2025 की सुबह की शुरुआत कड़ाके की सर्दी से हुई। आसमान से जमीन तक कोहरा मंडराता नजर आया। बर्फीली हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया। पेड़-पौधों-वाहनों पर ओस नजर आई। सुबह 7.51 बजे सूरज निकला पर सर्दी के आगे धूप भी फीकी नजर आई। सुबह 10 बजे बाद ही धूप में तीखापन बढ़ा। घरों-दतरों में गलन बढऩे से लोग परेशान रहे। लोगों का ज्यादातर वक्त धूप में बीता।

यह भी पढ़ें : रेलवे की नई समय सारिणी 1 जनवरी से लागू, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन का टाइम बदला, यात्री हुए मायूस

खून जमाने वाली सर्दी

अजमेर में शाम होते-होते मौसम में सर्दी का असर बढ़ गया। सड़कों पर कई जगह लोग अलाव के सहारे सर्दी से राहत पाते दिखे। रात के पारे में करीब 10 डिग्री की कमी बनी हुई है। इससे सर्दी खून जमा देने वाली जैसी हो गई है। घरों में हीटर के अलावा लोगों को कंबल-रजाई में भी खास राहत नहीं मिल रही है। मालूम हो कि बीते 10 साल में 2020 की शुरुआत सबसे सर्द थी। तब 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा था।

10 साल में 1 जनवरी को पारा

2015- 10.8
2016- 12.3
2017- 11.8
2018- 9.4
2019- 8.5
2020- 3.4
2021- 6.6
2022- 6.9
2023- 7.9
2024- 9.3
2025- 5.3
(न्यूनतम तापमान)।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में नए जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समिति के पुनर्गठन की तैयारियां तेज


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग