6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : नए साल में अजमेर में खुलेंगे 25 नए आंगनबाड़ी केन्द्र, गर्म दूध भी मिलेगा

Good News : राजस्थान के अजमेर में नए साल में अजमेर में 25 नए आंगनबाड़ी केन्द्र खुलेंगे। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्म दूध भी मिलेगा।

2 min read
Google source verification
Ajmer 25 New Anganwadi Kendra will open in New Year Hot Milk will also be Available

Good News : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छह साल तक के बच्चों को शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या में नए साल से इजाफा होगा। जिले में विधानसभा क्षेत्रों में नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने की मंजूरी के बाद इन्हें जनवरी से खोल दिया जाएगा। इनकी संख्या 25 से अधिक होगी। अब प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्म दूध भी मिलेगा।

बच्चों संग माताओं की सेहत का ख्याल

आंगनबाड़ी केन्द्रों का उद्देश्य बच्चों को शिक्षण के साथ उनकी माताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी है। गर्भवती होने पर धात्री महिलाओं की गोदभराई की रस्म के जरिए उसे बच्चे के स्वस्थ पोषण की जानकारी दी जाती है। बच्चों के टीकाकरण आदि का ख्याल रखा जाता है।

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए पड़ेगा भारी, प्रशिक्षण केंद्रों पर लागू होगी नई स्कीम

स्किम्ड मिल्क पावडर

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को गरम मीठे दूध का वितरण किया जाएगा। सरकार ने हाल ही में आदेश जारी कर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाडी केन्द्रों में तीन से छह वर्ष के आयु के बच्चों के लिए स्किम्ड मिल्क पावडर स्प्रे डाइड की योजना के तहत एक किलो के पाउच के जरिए इनका वितरण केन्द्रों पर किया जाएगा। इसके वितरण की रिपोर्ट मुख्यालय को देनी होगी।

यह भी पढ़ें :शिक्षा निदेशालय का राजस्थान के सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी, न मानने पर होगी कार्रवाई

यहां खुलेंगे नए केन्द्र

अजमेर उत्तर- अंबेडकर नगर, अर्जुन नगर, देशवाली मोहल्ला, शांतिपुरा, रामदेव नगर।
अजमेर दक्षिण- चंद्रवरदाई नगर वार्ड 30, एचपी नगर नाका मदार वार्ड 55, अजय नगर वार्ड 26, माखुपुरा वार्ड 37, बालुपुरा वार्ड 39।
किशनगढ़ - अंराई में भारला, केरिया,किशनगढ़ शहर ब्रजविहार कॉलोनी,रामदेव कॉलोनी, बैरवा बस्ती नया गांव।
नसीराबाद - पीसांगन के बुधपुरा, अमृतपुरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, श्रीनगर के मिर्जापुर की ढाणी, रसूलपुरा।
पुष्कर- देवनगर, कायड़ तीन, पुष्कर शहरी क्षेत्र पोखरियो की ढाणी, वार्ड संख्या 22, धामणी की ढाणी नौलखा, लक्ष्छीपुरा डेरा मायापुर।

इनका कहना है

नए आंगनबाड़ी केन्द्र चिन्हित कर लिए गए हैं। आगामी जनवरी माह में इन्हें औपचारिक रूप से खोल दिया जाएगा। गत सप्ताह ही सरकार ने गर्म दूध का वितरण शुरू करने के आदेश दिए हैं। इसे भी क्रियान्वित किया जाएगा।
शैलेन्द्र कुमार, कार्यवाहक उपनिदेशक, महिला बाल विकास विभाग।

यह भी पढ़ें :‘महिला चिकित्सकों से नहीं करवाएं पुरुषत्व का परीक्षण’, कोटा के पॉक्सो न्यायालय का आदेश

आंकड़ों में आंगनबाड़ी

962 - अजमेर जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र।
25 - जनवरी से नए खुलेंगे।
987 - कुल
62262 - विभिन्न योजनाओं में कुल लाभार्थी।
4224 - गर्भवती महिलाएं।
4047 - धात्री महिलाएं शिक्षण संग पोषण।
3757 - छह माह तक के बच्चे।
26309 - तीन साल तक के बच्चे।
23925 - छह साल तक के बच्चे।

यह भी पढ़ें :Mukhyamantri Ayushman Bal Sambal Yojana : दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों का फ्री में इलाज करेगी राजस्थान सरकार, जानें क्या हैं शर्तें


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग