
प्रेम में मिली बेवफाई तो युवक ने काटी कलाई
अजमेर /ब्यावर. प्रेम विवाह के बाद फिर दूसरे पति के साथ जाने से खफा दूसरे पति ने बुधवार को अपने हाथ की कलाई काट ली। युवक को लहुलूहान हालत में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय (Amritkaur Hospital)में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सिटी थाना पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज किए हैं।
ब्यावर के भांभियों का मोहल्ला निवासी महेंद्र जीनगर ने पुलिस को बयान में बताया कि भीलवाड़ा की एक युवती ब्यावर में अपनी बहन के साथ रहती थी। इस दौरान उससे प्रेम हो गया। दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। इसकी जानकारी पाकर युवती का पहला पति घर आ गया और महिला से समझाइश कर साथ ले जाने को राजी कर लिया। बाद में कोर्ट में इस मसले पर बातचीत करने पर सहमति बनी।
इस पर महेंद्र जीनगर,महिला और पहला पति सभी एक साथ दोपहर को कोर्ट परिसर के बाहर आ गए। यहां दोनों पक्षों में वकील संजय नाहर ने समझाइश की। बातचीत के दौरान युवती ने पुन: पहले पति के साथ ही जाने पर रजामंदी दे दी। इससे खफा महेंद्र जीनगर ने ब्लैड से हाथ की नसें काट ली। इसके चलते हाथ लहुलूहान हो गया।
बेहोशी में जमीन पर गिरा
वकील नाहर समेत अन्य अभिभाषक और पास खड़े अन्य लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन उसके आने में देरी हो गई। इसी दौरान क्षेत्र से गुजर रहे एसडीओ जे.एस. संधु ने अपना वाहन रुकवा कर घायल जीनगर को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया।
Published on:
23 Jan 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
