23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अशोभनीय टिप्पणी की दी शिकायत, शेखावाटी के युवक पर आरोप

सोशल मीडिया पर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर प्रतिकूल टिप्पणी करने के मामले में मुस्लिम समुदाय ने नाराजगी जाहिर की है। खादिम समुदाय के एक युवक ने मामले में दरगाह थाने में रिपोर्ट देते हुए आरोपी के खिलाफ दो समुदायों के बीच वैमनस्य भड़काने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer_sharif.jpg

सोशल मीडिया पर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर प्रतिकूल टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार शाम को मुस्लिम समुदाय ने नाराजगी जाहिर की। खादिम समुदाय के एक युवक ने मामले में दरगाह थाने में रिपोर्ट देते हुए आरोपी के खिलाफ दो समुदायों के बीच वैमनस्य भड़काने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की पडताल में जुटी है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कमेंट
खादिम मोहल्ला छोटा चौक निवासी सैयद अनवर चिश्ती ने दरगाह थाने में शिकायत दी कि सोशल मीडिया पर ख्वाजा साहब की दरगाह के संबंध में अनर्गल भाषा का इस्तेमाल करते हुए आरोपी लोगों को भड़का रहा है। आरोपी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कर रहा है। जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। ख्वाजा साहब की दरगाह में हर धर्म, मजहब और सम्प्रदाय के लोग श्रद्धापूर्वक आते हैं। लेकिन आरोपी के बयानों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। अनवर चिश्ती ने मामले आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


मुस्लिम एकता मंच ने जताया रोष
प्रकरण में मुस्लिम एकता मंच ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सैयद सरवर सिद्धिकी, काजी, मुनव्वर अली, अहसान मिर्जा, अब्दुल नईम खान, हुमायूं खान ने बताया कि सीकर के खुर्शीद खान ने स्वयं को शेखावाटी का बताते हुए सोशल मीडिया पर अजमेर दरगाह को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी की। इससे खादिम समुदाय व जायरीन में नाराजगी है। सैयद अनवर चिश्ती ने शिकायत के साथ वीडियो सीडी भी पेश की।


इनका कहना है...
मामले में शिकायत मिली है। प्रकरण जांच में रखा गया है। अनुसंधान के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
जगदीश मीणा, थानाप्रभारी, दरगाह