
Symbolic Image of Madarsa in Aligarh
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का गठित की गई टीमों के द्वारा 12 बिंदुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है। अलीगढ़ में दो अलग-अलग मदरसों का सर्वे करने के लिए नगर शिक्षा अधिकारी मदरसों पर पहुंचे तो जांच अधिकारी को बच्चों को तालीम दिए जाने वाले दोनों मदरसे बिना मान्यता के चलते हुए पाएं गए। इसके साथ ही बिना मान्यता के ही लगभग 350 बच्चों को मदरसों में तालीम दी जा रही थी।
जांच के दौरान बिना मान्यता मिले दोनों मदरसों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की जाएगी।इसके साथ ही शिक्षा अधिकारी अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंपेंगे। जबकि गैर मान्यता मिले संचालित दोनों मदद से थाना क्वारसी इलाके के शमशाबाद इलाके में संचालित किए जा रहे थे।
खंड शिक्षा अधिकारी लालबाबू द्विवेदी ने बताया कि गवर्नमेंट द्वारा निर्देश दिया गया है कि गैर मान्यता प्राप्त जो मदरसे हैं उनके 12 पैरामीटर पर हमें डाटा कलेक्ट करना है। उसके तहत ही हम यहां पर डाटा कलेक्ट करने आए थे। इस दौरान क्वारसी थाना इलाके के शमशाबाद में दो मदरसे बिना मान्यता के चलते हुए मिले हैं, दोनों मदरसों में लगभग 350 बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं, यह दोनों मदरसे किसी नाम से भी संचालित नहीं है, यह लोग फंडिंग की व्यवस्था भी चंदा लेकर करते हैं।
इस दौरान सभी बच्चों से कहा गया है कि निकट के सरकारी स्कूल में एडमिशन करा लें, सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अभी इन मदरसों में पालन नहीं हो रहा है, यह रिपोर्ट मेरे द्वारा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को सौंपी जाएगी उसके बाद फिर शासन को भेज दी जाएगी।
Published on:
13 Sept 2022 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
