18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agneepath Scheme : अलीगढ़ में पुलिस चाैकी को फूंकने और अधिकारियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 30 उपद्रवी गिरफ्तार

Agneepath Scheme Protest : अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिलाधिकारी के आदेश पर अभी तक पुलिस ने 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस की 10 टीमों को अन्य आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

2 min read
Google source verification
agneepath-scheme-protest-30-rowdy-arrested-in-aligarh.jpg

Agneepath Scheme Protest : अलीगढ़ में शुक्रवार को उपद्रवियों ने जट्टारी पुलिस चौकी को आग लगा दी थी और एडीजी के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई थी। इसके साथ ही अलीगढ़ और टप्पल के बीच फंसे निजी वाहनों पर भी पथराव किया गया था। नगर पंचायत जट्टारी के चेयरमैन की कार को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। जबकि एसडीएम की गाड़ी पर लाठी-डंडे बरसाते हुए जमकर तोड़फोड़ की थी। अलीगढ़ पुलिस अब तक 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि पुलिस की 10 टीमों को अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। ये टीमें लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।

अलीगढ़ जिले में अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया था। प्रदर्शनकारियों ने यूपी-हरियाणा रोडवेज की बसों, पुलिस चौकी और कार में आग के हवाले कर दिया था। इन मामलों में पुलिस ने 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 29 उपद्रवियों ने अन्य सैकड़ों के साथ मिलकर पुलिस के बड़े अधिकारी से लेकर दरोगा समेत पुलिसकर्मियों के ऊपर भी हमला बोला किया था। जिसमें पुलिस के अधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने एडीजी और एसडीएम की गाड़ी पर हमला बोलते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया था।

यह भी पढ़ें - अग्निपथ योजना: सरकार के फैसले का चौतरफा विरोध, सड़क पर उतरे युवा

डीएम बोले- किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को नहीं छोड़ेंगे

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान एसडीएम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया था और चेयरमैन की गाड़ी को फूंक दिया था। अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अब तक 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी करने वाले अन्य उपद्रवियों को भी चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी कीमत पर उपद्रवियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि उपद्रव करके अपने भविष्य को दांव पर ना लगाएं।

यह भी पढ़ें - प्रदर्शनकारियों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, सूचना देने वाले को पुलिस देगी पुरस्कार

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अब पुलिस ने टप्पल थाना क्षेत्र को 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा है। इसी के साथ गठित की गई पुलिस की दस टीमे उपद्रवियों की गिरफ्तारी में लगी हुई हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है।