
अग्निपथ योजना के विरोध में जनपद के थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी चौकी के अंदर प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचा रखा है। हिंसा इस कदर भड़की है कि प्रदर्शनकारियों ने चौकी पर तैनात दो दरोगा की लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला बोलते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की। साथ ही पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं चौकी के अंदर खड़ी गाड़ियों में भी आगजनी कर दी गई। प्रदर्शनकारियों के हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों दरोगा को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल दोनों दरोगा को सरकारी एंबुलेंस से हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
पुलिस की गाड़ियों को लगाई आग
जानकारी के अनुसार जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी स्थित जट्टारी पुलिस चौकी में घुसकर प्रदर्शनकारियों के द्वारा जहां एक तरफ पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही कई सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस चौकी के अंदर खड़ी गाड़ियों को भी आग में स्वाहा कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए चौकी इंचार्ज सहित दो पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप को देख चौकी में तैनात पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों के चुंगल में फंसे पुलिसकर्मियों की पिटाई में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर्मियों के साथ की मारपीट
बताया जा रहा है पुलिस चौकी के अंदर प्रदर्शनकारियों द्वारा जिस वक्त आग लगाई जा रही थी। उस दौरान चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों ने मारपीट भी की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर चौकी पर तैनात दरोगा के ऊपर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला बोल दिया था। गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार से उठी हिंसा उत्तर प्रदेश के कई जिलों को अपनी चपेट में ले चुकी है। मथुरा, गौतमबुद्ध नगर, बलिया, मिर्जापुर समेत कई जिलों में उपद्रवियों ने उत्पात मचा रखा है।
Published on:
17 Jun 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
