यह भी पढ़ें
जुमे की नमाज को लेकर इस जिले में विरोध की आशंका, चप्पे-चप्पे पर 4 हजार जवान की तैनात
इस्लामिया ग्राउंड में मिलकर यौमे दुरुद पढ़ने की बात कही गौरतलब है कि इससे पहले मौलाना तौकीर रजा ने आज 17 जून को धरना देने की बात कही थी। लेकिन पिछले गुरुवार को ही उन्होंने जुमे के दिन प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया था। अब उन्होंने 19 जून को इस्लामिया ग्राउंड में इकट्ठे होकर धरना देने का ऐलान किया है। मौलाना ने कहा है कि सभी लोग इस्लामिया ग्राउंड में मिलकर यौमे दुरुद पढ़ेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी से रविवार दो बजे से इस्लामिया ग्राउंड में पहुंचने की अपील की है। आज उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग अपने घरों को शांतिपूर्वक निकल जाएं। रविवार को रसूल-ए-आजम से मुहब्बत का नजराना पेश करने इस्लामिया ग्राउंड में पहुंचने को कहा है। बोले, इसकी अनुमति को प्रशासन को पत्र दिया गया है। यह भी पढ़ें