22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों को नहीं मिली होली खेलने की अनुमति ! प्रॉक्टर ने कहा- यूनिवर्सिटी इस पक्ष में नहीं… 

AMU Holi Celebration Controversy: उत्तर प्रदेश के अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रशासन ने छात्रों को होली मिलन समारोह करने की अनुमति नहीं दी है। छात्रों में इसे लेकर रोष व्याप्त है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Google source verification
AMU
Play video

AMU

AMU Holi Celebration Controversy Row: उत्तर प्रदेश के अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों ने होली मिलन समारोह के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति मांगी। प्रशासन ने अनुमति पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है। 

विश्ववद्यालय प्रशासन ने क्या कहा ? 

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के प्रॉक्टर वसीम अली खान ने कहा कि 26 फरवरी को, पांच छात्रों ने मुझे कुलपति को संबोधित एक हस्ताक्षरित पत्र दिया था, जिसमें वीसी से अनुरोध किया गया था कि वे उन्हें 9 मार्च को होली समारोह के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक स्थान आवंटित करें। विश्वविद्यालय ने फैसला किया कि चूंकि पहले कभी भी ऐसी कोई विशेष अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए अब भी इसका पालन किया जाएगा। विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा अपने-अपने विभागों और छात्रावासों में होली मनाई जाती है। विश्वविद्यालय किसी भी विशेष उत्सव की अनुमति देने के पक्ष में नहीं है।

करणी सेना ने किया विश्वविद्यालय का विरोध

अखिल भारतीय करणी सेना के सदस्यों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध किया, क्योंकि उन्होंने कुछ छात्रों द्वारा आयोजित किए जाने वाले 'विशेष' होली कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

क्या है छात्रों की मांग ? 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र अखिल कौशल ने कहा, "25 फरवरी को एएमयू छात्रों ने एएमयू वीसी को पत्र लिखकर 9 मार्च को 'होली मिलन' कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मांगी थी अब तक हमें इसकी अनुमति नहीं दी गई है।"

यह भी पढ़ें: अयोध्या सांसद ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- लगता है योगी बाबा डिस्टर्ब हैं… 

मामले में करणी सेना का हस्तक्षेप 

अखिल भारतीय करणी सेना के अध्यक्ष यानेंद्र सिंह चौहान ने कहा, "एएमयू के कुछ छात्रों ने एएमयू प्रशासन से 'होली मिलन' समारोह मनाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन यूनिवर्सिटी ने इससे इनकार कर दिया है। आज हमने पीएम को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है, जिसमें कहा गया है कि एएमयू में हिंदू छात्रों के साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है। अगर इजाजत नहीं मिली तो 10 मार्च को हम एएमयू में घुसकर छात्रों के साथ होली मनाएंगे।"