
AMU
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इनोवेशन काउंसिल तथा इन्क्यूबेशन सेंटर के कनवीनर प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद अतहर ने अमुवि के युवा शिक्षकों एवं शोधार्थियों से कहा है कि वह प्रख्यात ‘‘अंजनि माशेलकर इंक्लूसिव इन्नोवेशन अवार्ड’’ के लिये अवश्य आवेदन करें। जिसके अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन को उसके इनोवेटिव विचार, नमूना अथवा सामग्री, सेवा तथा व्यापारिक मॉडल के लिये एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है, ताकि समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान में उनका विचार अथवा मॉडल सहायक सिद्ध हो।
यहां करें आवेदन
प्रोफेसर अतहर ने बताया कि उक्त पुरस्कार के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति www.mashelkarfoundation.org/awards/inclusive-innovation से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। इस पुरस्कार के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2018 है। उन्होंने युवा शिक्षकों और शोधार्थियों से कहा है कि समाजोपयोगी विशेष प्रकार का मॉडल बनाकर आवेदन करें।
एएमयू ने बनाई एंटी रैगिंग कमेटी
इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हादी हसन हाल में रैगिंग की रोकथाम के उद्देश्य से एंटी रैगिंग कमेटी का गठन किया गया है। इसमें हाल के वार्डन्स और छात्रों को शामिल किया गया है।
ये हैं सदस्य
हादी हसन हाल के प्रोवोस्ट प्रोफेसर एसएच आरिफ ने बतया है कि एंटी रैगिंग कमेटी में वार्डन्स डॉ. फरहान किरमानी, डॉ. मोहम्मद सलमान शाह, डॉ. नफीस फैजी, डॉ. मोहम्मद असदउल्लाह, डॉ. मेहदी हयात शाही, डॉ. शकील जावेद, डॉ. मुश्ताक अहमद और डॉ. सुहेल उर रहमान को शामिल किया है। इनके अलावा सीनियर हॉल मानीटर डॉ. कामरान अहमद जैदी, सीनियर फूड मॉनीटर डॉ. मोहम्मद खलफ सबा, सीनियर हाउस मानीटर वली मोहम्मद हॉस्टल अदनान हबीब, सीनियर हाउस मानीटर सैय्यदेन हास्टिल उबैद उल्लाह खान, सीनियर हाउस मानीटर ख्वाजा हमीद हास्टिल आमिर हुसैन फारुकी, सीनियर हाउस मानीटर पीजी हास्टिल मोहम्मद तैय्यब, सेकरेट्री कॉमन रूम वसीम राजा, सेकरेट्री रीडिंग रूम डॉ. सरफराज अहमद, सेकरेट्री गेम्स गुरुदत्त विश्वकर्मा और लिटरेरी सेकरेट्री मीरन अली अहमद बन्दे को शामिल किया गया है।
Published on:
11 Jul 2018 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
