
अलीगढ़. फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से इस्लाम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद दुनियाभर में प्रदर्शन का दौर जारी है। वहीं यूपी के अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। उस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता फरहान जुबैरी ईसाइयों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए हुए ईसाइयों के कत्लेआम को सही बताया था। योगी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। छात्र नेता फरहान जुबैरी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बयान के विरोध में यूपी समेत देशभर के कई शहरों में मुस्लिम संगठनों के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किए थे। इसके अलावा दुनियाभर में कई देशों में भी विरोध प्रदर्शन हुए थे। विरोध प्रदर्शन के जरिये लगातार फ्रांस में बने सामानों के बहिष्कार का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, अलीगढ़ में एएमयू छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान फ्रेंच प्रेजिडेंट के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि इस तरह के बयान आपसी समरसता को प्रभावित करते हैं। छात्रों ने एएमयू गेट से मार्च भी निकालते हुए फ्रांस में बने उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग की थी।
एएमयू छात्र नेता ने दिया था भड़काऊ बयान
इस संबंध में अलीगढ़ के एसपी अभिषेक ने बताया कि 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने डक प्वाइंट से लेकर बाब-ए सैय्यद गेट तक विरोध-प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला था। उस दौरान फ्रांस की पत्रिका में प्रकाशित मोहम्मद पैगंबर के कार्टून के खिलाफ धर्म विशेष का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लोगों को जान-माल की धमकी दी गई थी। छात्र नेता फरहान जुबैरी के इस भड़काऊ बयान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में लिखा गया है कि इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी से लोगों में भय और असुरक्षा की भावना आना स्वाभाविक है। इसलिए छात्र नेता फरहान जुबेरी की आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाए।
गिरफ्तारी के पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी
फ़्रांस और ईसाइयों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में फरहान जुबैरी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार फिलहाल फरहान जुबैरी फरार है। उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
Published on:
02 Nov 2020 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
