13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coal crisis : हरदुआगंज संयंत्र में कोयले की भारी कमी से एक यूनिट बंद, यूपी में गहराया बिजली संकट

Coal crisis in up : अलीगढ़ के हरदुआगंज संयंत्र में पिछले कई दिनों से कोयले की भारी कमी है। इसके कारण 110 मेगावाट की एक यूनिट को बंद किया जा चुका है, जिसके चलते शहरी क्षेत्रों में 23 घंटे आपूर्ति हो रही है तो वहीं ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रों में 17 घंटे और 21 घंटे की आपूर्ति ही हो पा रही है।

2 min read
Google source verification
coal-crisis-in-harduaganj-plant-one-unit-closed-power-cuts-increased.jpg

Coal crisis : हरदुआगंज संयंत्र में कोयले की भारी कमी से एक यूनिट बंद, यूपी में गहराया बिजली संकट।

Coal crisis in uttar pradesh : अलीगढ़ की हरदुआगंज तापीय परियोजना में पिछले कई दिनों से कोयले का भारी संकट चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब सिर्फ चार दिन के लिए कोयले का स्टॉक बचा है। कोयले की कमी के चलते 110 मेगा वाट की एक यूनिट बंद हो चुकी है। हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही कोयले की आपूर्ति पूरी होगी। उसके बाद बंद यूनिट में फिर से उत्पादन शुरू हो सकेगा। तापीय परियोजना की एक यूनिट बंद होने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत का संकट गहराने के आसार दिखाई दे रहा है। तापीय परियोजना में फिलहाल उत्पादन क्षमता में 200 मेगा वाट की कमी आई है।

दरअसल, कासिमपुर पावर हाउस स्थित हरदुआगंज तापीय परियोजना में कोयला की कमी की वजह से पिछले दिनों 110 मेगावाट की एक यूनिट बंद कर दी गई थी। तापीय परियोजना की सबसे बड़ी 660 मेगावाट की यूनिट के साथ ही 250 मेगावाट की यूनिटों में बिजली का उत्पादन हो रहा है। बताया जा रहा है कि हरदुआगंज तापीय परियोजना में 1270 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन विद्युत संकट के चलते लगभग 200 मेगावाट उत्पादन की कमी आई है। 660 मेगावाट की यूनिट को पूरी क्षमता से चलाने के लिए प्रत्येक दिन लगभग 9 हजार मीट्रिक टन कोयले की जरूरत पड़ती है और सभी यूनिटों को चलाने के लिए प्रतिदिन 22 हजार मीट्रिक टन से अधिक कोयले की आवश्यकता होती है। लेकिन, कोयले की कमी के करण एक यूनिट बंद होने की वजह से विद्युत उत्पादन में कमी आई है। जिसका असर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से लोग बेहाल, अभी दो दिन बाद और झेलने होंगे लू के थपेड़े

दो-तीन दिन में कोयला आने की उम्मीद

हरदुआगंज तापीय परियोजना के जनरल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि अभी हमारे पास कोयले का चार दिन का स्टॉक उपलब्ध है। आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर 4 से 5 रैक कोयला आने की उम्मीद है। एक रैक में लगभग 38 से चार हजार मीट्रिक टन कोयला होता है। हरदुआगंज तापीय परियोजना में एक यूनिट को छोड़कर सभी यूनिट पूरी तरह से संचालित हैं। अगर अप्रैल माह की बात करें तो अब तक दो लाख मीट्रिक टन कोयला आ चुका है।

यह भी पढ़ें-इन इलाकों में भीषण गर्मी का अलर्ट,धूल भरी आंधी के लिए रहिए तैयार

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक से सात घंटे की बिजली कटौती

जनरल मैनेजर एसके जैन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में से 23 घंटे आपूर्ति हो रही है। वहीं ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रों में 17 घंटे और 21 घंटे की आपूर्ति की जा रही है। कोयला संकट की वजह से विद्युत आपूर्ति में हल्की कमी है। कोयला आने के बाद इसे पूरा कर लिया जाएगा।