12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMU में कोरोना का कहर : 18 दिन में 17 वर्किंग प्रोफेसर की कोरोना से मौत

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से लगातार मौतों का सिलसिला जारी, कोरोना संक्रमण से लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर शकील समदानी का निधन

2 min read
Google source verification

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। अलीगढ़ जिला स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में भी कोरोना (Coronavirus) से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण से लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर शकील समदानी का निधन हो गया है। बता दें कि समदानी को डायबिटीज बढ़ने के चलते जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College) में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। इस तरह एएमयू में कोरोना से अब तक 17 प्रोफसर्स की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: मृत्यु दर के मामले में 9वें स्थान पर पहुंचा नोएडा, एक दिन में इतने लोगों की मौत

दरअसल, एएमयू में कोरोना वायरस के संक्रमण से 20 अप्रैल को डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर जमशेद अली के रूप में पहली मौत हुई थी। उसके बाद से अब तक 17 वर्किंग प्रोफेसर काल के गाल में समा चुके हैं। बता दें कि कोरोना से जान गंवाने वाले सभी प्रोफेसर अलीगढ़ शहर में ही विभिन्न स्थानों पर रहते थे। प्रोफेसर समदानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी कमेटी के सदस्य भी थे। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते समदानी को एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। समदानी डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थे। अचानक डायबिटीज बढ़ने से उनकी आज मौत हो गई।

बता दें कि लॉ फैकल्टी के डीन प्रोफेसर शकील समदानी कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे। समाज सेवा के कारण ही उनकी विश्वविद्यालय में एक अलग छवि थी। उनके निधन से एएमयू की फैकल्टी और स्टूडेंट्स में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि अब तक एएमयू 10 रिटायर्ड फैकल्टी की भी मौत हो चुकी है। चार की कानपुर में मौत हुई है। इस संबंध में प्रोफेसर आफताब आलम का कहना है कि एएमयू के लिए यह बहुत ही खराब दौर है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब एएमयू से जुड़े इतने लोगों की अचानक मौत हुई हो।

यह भी पढ़ें- अब निजी अस्पतालों की नहीं चलेगी मनमानी, एम्बुलेंस के भी दाम तय, देखें रेट लिस्ट, इससे ज्यादा वसूला को होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं बलिया के लाल डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, जिन्होंने बनाई कोरोना की गेमचेंजर 2-डीजी दवा


बड़ी खबरें

View All

अलीगढ़

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग