20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2022 : दिवाली पर आगजनी या हादसों को लेकर प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी

दिवाली पर होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दमकल विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

2 min read
Google source verification
diwali-2022-administration-alert-to-prevent-arson-on-diwali-helpline-numbers-issued.jpg

उत्तर प्रदेश समेत देश भर में दिवाली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लेकिन, दिवाली के दौरान की जाने वाली आतिशबाजी दूसरों के लिए कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है। इसलिए आतिशबाजी करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। दिवाली के दौरान होने वाली आगजनी की घटनाओं को देखते हुए अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही दमकल विभाग के साथ पुलिस महकमे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

यूपी के अलीगढ़ में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी के कारण होने वाली आगजनी को देखते हुए इस बार कई प्रमुख अस्पतालों में 24 घंटे के लिए विशेष बर्न वार्ड बनाए गए हैं। रामघाट रोड स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल, कोतवाली बन्नादेवी स्थित जिला मलखान सिंह अस्पताल और रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल में 24 घंटे के लिए इमरजेंसी सेवा दी जाएगी। इसलिए इन अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े - सीएम योगी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, मायावती ने लोगों से की ये अपील

स्वास्थ्य विभाग का हेल्पलाइन नंबर

आतिशबाजी के दौरान होने वाले हादसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9219445002 और 9219881312 जारी किए गए हैं। वहीं, आपात स्थिति में जरुरत पड़ने पर डायल 108 एंबुलेंस की सेवा का लाभ भी ले सकते हैं। जबकि 102 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं व दो वर्ष तक के बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़े - सीएम योगी वनटांगियों के साथ मनाएंगे दिवाली का जश्न, देंगे करोड़ों के तोहफे

आगजनी होने पर यहां दें सूचना

पुलिस कंट्रोल रूम- 112, 9454402808, 9454402807

फायर स्टेशन गभाना- 7839861603

फायर स्टेशन बन्नादेवी- 9454418483

फायर स्टेशन अतरौली- 9454418488

फायर स्टेशन इगलास- 7839861602

फायर स्टेशन पुलिस लाइन- 7579742394

फायर स्टेशन खैर- 9454418486

फायर स्टेशन ताला नगरी- 9454418489