
UP Board Exam 2020 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी मिले ऑफ तो होगी कार्रवाई
अलीगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में नकलविहीन परीक्षाएं कराने के लिए प्रशासन चौकन्ना है। डीएम चन्द्र भूषण सिंह सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां 9 एलईडी के माध्यम से सभी 155 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है।
आज विज्ञान के पेपर को लेकर डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह नोरंगीलाल स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे। डीएम ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों का हाल जाना, जिसमें उन्होंने एसीएम 2 रंजीत सिंह, एडीएम मनोज राजपूत व नौरंगीलाल के प्रधानाचार्य शीलेन्द्र यादव को निर्देश दिए कि वे अतरौली के परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखें। किसी भी केन्द्र पर संदिग्ध गतिविधि लगे तो तत्काल उसकी सूचना उपलब्ध करायें जिससे उन परीक्षा केंद्रों पर विधिक कार्रवाई की जा सके।
इस मौके पर नोरंगीलाल के प्रधानाचार्य शीलेन्द्र कुमार, तकनीकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, विपुल पाठक, अभिनव वशिष्ठ, हेमंत शर्मा व राहुल प्रधान मौजूद रहे।
Published on:
20 Feb 2020 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
