
Subramanian Swamy
अलीगढ़। भाजपा के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आतंकवादियों के विचारों का अड्डा बताया है। भाजपा नेता ने कहा है कि एएमयू सभी आतंकवादियों विचारों का अड्डा है। इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एएमयू के पूर्व मीडिया सलाहकार डॉ. जसीम मोहम्मद ने कहा कि भाजपा सांसद ने मानसिक संतुलन खो दिया है। ऐसे साम्प्रदायिक जहर घोलने वालों का इलाज आज कल भारत के प्रधानमंत्री कर रहे हैं और सुब्रमण्यम स्वामी का भी जल्दी इलाज होगा। डॉ. जसीम ने कहा कि एएमयू को किसी नेता के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। भारत के राष्ट्रपति एएमयू ने दिया हैं।
राष्ट्रीय महत्ता का केंद्र एएमयू
डॉक्टर जसीम मोहम्मद ने कहा कि एएमयू राष्ट्रीय महत्ता का केंद्र है। एएमयू भारत का पहचान है। एएमयू जैसी पढ़ाई, तरबियत, तहजीब और राष्ट्रीयता का सोच भारत के किसी यूनिवर्सिटी में नहीं होती। डॉक्टर जसीम मोहम्मद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर करवाई और सन्यास पर भेजने का आग्रह किया जाएगा। डॉक्टर जसीम मोहम्मद ने एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर से निवेदन किया कि वे एएमयू को भाजपा और कांग्रेस का युद्ध का अखाड़ा ना बनायें। एएमयू को एक राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ही रहने दें। आए दिन ऐसे लोगों को यूनिवर्सिटी में बुलाकर ऐसे हालत पैदा करना उचित नहीं है।
प्रधानमंत्री के सपनों को तोड़ने का हो रहा काम
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प सबका साथ सबका विकास को ऐसे भाजपा सांसद तोड़ने का काम कर रहे हैं। डॉक्टर जसीम ने कहा कि प्रधानमंत्री भाजपा और मुसलमानों को जोड़ने का अथक प्रयास कर रहे हैं और पार्टी के कुछ लोग खाई बना रहे हैं। एएमयू प्रशासन , एएमयू छात्रसंघ, एएमयू छात्रनेता को चाहिए की भाजपा सांसद सुब्रमणियम स्वामी के विरुद्ध देश में साम्प्रदायिक दंगा फैलाने, किसी संस्था को बदनाम करने और एएमयू में पढ़ रहे और पढ़ा रहे लोगों पर ‘आतंकवादी विचार’ जैसे शब्दों प्रयोग करके बदनाम करने की साजिश के अंतर्गत मुकदमा दायर करें।
Published on:
26 Apr 2018 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
