1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलीगढ़ के इन छात्रों में छिपा है बड़ा कलाकार

आगरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
DPS aligarh

DPS aligarh

अलीगढ़।आगरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भव्य चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां डीपीएस की सभी शाखाओं के अलावा अलीगढ़ के अन्य चौदह विद्यालय के लगभग 400 छात्रों ने अपने हुनर को दर्शाया। सभी वर्ग के प्रतिभागी विद्यार्थियों को चित्रकारी के लिए भारतीय संस्कृति, सौंदर्य, मानव प्राची व आधुनिक जीवन, विज्ञान व राष्ट्र प्रेम जैसी अलग-अलग ‘थीम‘ दी गईं। समारोह का शुभारम्भ इंद्रा स्कूल ऑफ फाइन आर्टस की संस्थापक डॉ. इंद्रा अग्रवाल ने किया। सभी आगंतुक छात्रों व उनके अविभावकों का विद्यालय के मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। चारों तरफ़ रंग-बिरंगे चित्रों की मनोहारी छटा गणतंत्र दिवस पर देश प्रेम की छवि को अंकित कर रही थी।

वर्ग ए के विजेता

डॉ. इंद्रा अग्रवाल ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उत्साहवर्धन करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं के नाम घोषित किए। इस प्रतियोगिता के वर्ग ‘ए‘ में दर्श माहेश्वरी (डीपीएस अलीगढ़) ने प्रथम, यजत अग्रवाल (डीपीएस अलीगढ़) ने द्वितीय, रनंजय सिंह राना (डीपीएस अलीगढ़) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शिविका गुप्ता (डीपीएस अलीगढ़) व यशवी गुप्ता (डीपीएस अलीगढ़) रहे।

वर्ग बी के विजेता

वर्ग ‘बी‘ में कृति सिंह (डीपीएस अलीगढ़) ने प्रथम, विदुषी सक्सैना (डीपीएस अलीगढ़) ने द्वितीय, अदिति राजपूत (डीपीएस अलीगढ़) ने तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में नित्या शर्मा (ब्ल्यू वर्ड स्कूल ) व अर्पिता गुप्ता (साउथ पाइंट पब्लिक स्कूल ) रहे।

वर्ग सी के विजेता

वर्ग ‘सी‘ में प्रगति सोनी (हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल) ने प्रथम, समृद्धि सिंह (ब्ल्यू वर्ड स्कूल) ने द्वितीय, आरोही जैन ने तृतीय स्थान व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रतिष्ठा चतुर्वेदी (डीपीएस अलीगढ़) व अभिजीत वाष्र्णेय (हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल) रहे। वर्ग ‘डी‘ में भूमि वाष्र्णेय ( हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल) ने प्रथम, साक्षी शर्मा ने द्वितीय, सलोनी शर्मा ने (महर्षि विद्या मंदिर) तृतीय स्थान एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पूर्वशी शर्मा (डीपीएस अलीगढ़) व अंश प्रताप सिंह (हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल) रहे। अन्य समूहों में गार्गी गुप्ता, गगन कुमार, कुंजेश वशिष्ठ, लकी जैन, कृति वाष्र्णेय, देवांशी यादव, अदिति सक्सैना, अदिति रावत, कसक अग्रवाल, रितु कुशवाहा आदि विजेता रहे। इस मौके पर अतिथि डॉ नीलम एस मोहन (फ्रीलांस आर्टिस्ट) विशिष्ट अतिथियों में ऋषभ जैन, विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि ग्रोवर, एकेडमिक डायरेक्टर उदिता गांगुली, बृज मोहन, हेड मिस्ट्रेस भावना भारद्वाज हमारे मध्य उपस्थित रहीं।