
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी की प्रतिभा कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग्स (बेघर कुत्तों) को खाना खिलाने को लेकर विवाद हो गया। PCS अधिकारी सीनियर ऑडिट ऑफिसर, उनके पति ओर भाई के साथ आरोपियों ने मारपीट और अभद्रता की। उन्होंने आरोपी बाप-बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीनियर ऑडिट ऑफिसर (PCS) ने बताया कि वह प्रतिभा कॉलोनी फेज-2 में किराए पर रहती हैं। 24 अप्रैल की रात करीब 09: 30 बजे रोजाना की तरह वह कुत्तों को खाना खिलाने अनिल तिवारी के घर के पास गई थीं। तभी मेघराज तोमर आए और कुत्तों पर डंडे से हमला किया। इस संबंध में उन्होंने एनजीओ जीवदया फाउंडेशन के माध्यम से थाने में तहरीर दी। 27 अप्रैल को थाने बुलाया गया। आरोप है कि थाने में भी उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।
रात नौ बजे वह अपने पति और मुंहबोले भाई के साथ डॉग्स को खाना खिलाने गई। तभी मेघराज तोमर अपने पांच पुत्रों और दो-तीन अज्ञात लोगों के साथ हाथ में पिस्टल, लोहे की रॉड व डंडे लेकर आ गए। गाली-गलौज कर महिला अधिकारी, उसके पति और भाई को पीटा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की।
पति व भाई ने विरोध किया तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। घटना का वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ दिया पति के गले की सोन की चेन लॉकेट समेत खींच ली। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
29 Apr 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
