
अलीगढ़। गैंगरेप के आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता की मां और बहन की जमकर पिटाई लगाई। आरोप है कि गैंगरेप के मुकदमे में आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहा है। समझौते से इनकार करने पर आरोपी आपा खो बैठा। पीड़िता की घायल मां की ओर से तहरीर दी गई है।
मामला थाना लोधा क्षेत्र का है। मामला करीब छह माह पुराना है। आरोप है कि परचून की दुकान पर सामान लेने गई किशोरी को दुकान के अंदर खींचकर दुकानदार और उसके साथियों ने गैंगरेप किया था। मामले में तीन आरोपियों पर गैंगरेप के साथ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने एक आरोपी का नाम विवेचना में बाहर कर दिया, एक आरोपी जेल में है। मुख्य आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है।
पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी मंगलवार को अपने परिवार के लोगों के साथ घर में घुस आया। गालीगलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया।
वर्जन
एसओ लोधा प्रेमपाल सिंह के मुताबिक मारपीट की सूचना मीली थी। हल्का इंचार्ज को गांव में जांच के लिए भेजा था। पता चला कि दुष्कर्म के मुकदमे का एक आरोपी तीन दिन पहले जमानत पर छूटकर आया है। जांच की जा रही है, उसीके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Jan 2020 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
