28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझौता न करने पर गैंगरेप पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट

पीड़िता की घायल मां की ओर से तहरीर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलीगढ़। गैंगरेप के आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता की मां और बहन की जमकर पिटाई लगाई। आरोप है कि गैंगरेप के मुकदमे में आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहा है। समझौते से इनकार करने पर आरोपी आपा खो बैठा। पीड़िता की घायल मां की ओर से तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर भाजपा नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पूर्व AMU छात्र नेता के खिलाफ एफआईआर

मामला थाना लोधा क्षेत्र का है। मामला करीब छह माह पुराना है। आरोप है कि परचून की दुकान पर सामान लेने गई किशोरी को दुकान के अंदर खींचकर दुकानदार और उसके साथियों ने गैंगरेप किया था। मामले में तीन आरोपियों पर गैंगरेप के साथ पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने एक आरोपी का नाम विवेचना में बाहर कर दिया, एक आरोपी जेल में है। मुख्य आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर है।

पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी मंगलवार को अपने परिवार के लोगों के साथ घर में घुस आया। गालीगलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें- युवक-युवती को बनाया बंधक, शराब पिलाकर दुष्कर्म की कोशिश

वर्जन

एसओ लोधा प्रेमपाल सिंह के मुताबिक मारपीट की सूचना मीली थी। हल्का इंचार्ज को गांव में जांच के लिए भेजा था। पता चला कि दुष्कर्म के मुकदमे का एक आरोपी तीन दिन पहले जमानत पर छूटकर आया है। जांच की जा रही है, उसीके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।