
अलीगढ़। मुख्य विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में किसान बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं जिनमें प्रमुख रूप से विद्युत कनेक्शन, सिंचाई हेतु पानी, खाद-बीज आदि शामिल हैं। किसानों ने विद्युत कनेक्शन ऑनलाइन किये जाने की मांग की, इस पर सीडीओ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में शिकायत की कि बैंक उनके प्रीमियम काटे जाने की सूचना नहीं देते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। सीडीओ ने इस सम्बन्ध में बैंक अधिकारियों को बीमा की किश्त काटने से पूर्व किसानों को सूचित करने के निर्देश दिये।
गेंहू बेचने में आ रही समस्या
टप्पल क्षेत्र के किसानों ने गेहूं बेचने में आ रही समस्या के बारे में बताया कि उन लोगों को गेहूं बेचने दूसरे जनपद में यमुना पार जाना पड़ता है जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर अपर जिलाधिकारी वित्त बच्चू सिंह ने बताया कि जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र टप्पल में भी शासन द्वारा सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र संचालित हैं जिन पर निर्धारित दर पर किसान अपना गेहूं बेच सकते हैं।
पांच मई तक चलेगा ग्राम स्वराज अभियान
सीडीओ श्रीचन्द्र ने फसल ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित किसानों की ऑन लाइन शिकायतों के सम्बन्ध में अवगत कराया कि जनपद में फसल ऋण मोचन से सम्बन्धित प्राप्त ऑनलाइन शिकायतों का गुणवत्तापरक ढ़ंग से निस्तारण किया जा रहा है जिससे अधिकाधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान गत 14 अप्रैल से चलाया जा रहा है जो पांच मई तक चलेगा। अभियान के तहत जनपद के चयनित 45 ग्रामों के अतिरिक्त प्रत्येक विकास खण्ड के अनुसूचित जाति बहुल आबादी वाले एक-एक ग्रामों को केंन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष आदि से आच्छादित किया जाएगा।
स्वच्छता दिवस मनाया गया
सीडीओ ने कहा कि अभियान के तहत 57 चयनित ग्रामों के लिए 57 नोडल अधिकारी नामित किए गये हैं जो आज अपने-अपने ग्रामों में जाकर भ्रमण करेंगे और भ्रमण रिपोर्ट से कल अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत चयनित ग्रामसभाओं में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन आज 18 अप्रैल को किया जा चुका है जिसमें लोगों को स्वच्छता साफ-सफाई के साथ सभी घरों में शौचालय के निर्माण के साथ ही उसके उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
Published on:
19 Apr 2018 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
