6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिलाधिकारी और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी बैठे धरने पर

जिलाधिकारी और क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी धरने पर बैठ गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
जिलाधिकारी और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी बैठे धरने पर

जिलाधिकारी और क्लर्क पर कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी बैठे धरने पर

अलीगढ़। नुमाइश ठेके में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कलक्ट्रेट के एक बाबू पर ठेका देने के एवज में कमीशन का आरोप लगा कर हिंदूवादी नेता लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। जिलाधिकारी पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। अब जिलाधिकारी और क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी धरने पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें- नकदी और बाइक लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस मुठभेड़, इनामी को लगी गोली

यह भी पढ़ें- मैनपुरी में बड़ा हादसा,मकान तोड़ने के दौरान दो बहनें मलबे में दबीं, एक की मौत

अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने थाना गांधी पार्क इलाका स्थित रामलीला ग्राउंड पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। जिसमें पदाधिकारी संजू बजाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अलीगढ़ में लग रही नुमाइश जो कि अब अलीगढ़ महोत्सव के नाम से जानी जाती है, में ठेके के नाम पर नुमाइश बाबू पीयूष 30% कमीशन ले रहा है। जिसमें जिला अधिकारी तक कमीशन बंधा हुआ है। संजू बजाज का आरोप है कि उसके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हो चुका है लेकिन बावजूद उसके पुलिस अग्रिम कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे आहत होकर आज धरना प्रदर्शन को बाध्य हो गए हैं। साथ संजू बजाज ने एक बार फिर जिलाधिकारी पर आरोप लगाए हैं।