
Udaipur Murder Case : उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अलीगढ़ में एक हिंदूवादी नेता को मोबाइल फोन पर कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रुद्रा पंडित ने थाना सासनी गेट में जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रुद्रा पंडित ने बताया कि मोबाइल पर कुछ नंबरों से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है। फोन करने वाले हाथ-पैर और जीभ काटने तक की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने रुद्रा पंडित की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के पला रोड निवासी राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रुद्रा का कहना है कि उन्हें 16 अप्रैल से लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। रुद्रा पंडित ने कहना है कि 9358625334, 9680521335, 8172035953 मोबाइल नंबर से लगातार उनको धमकी मिल रही है। फोन करने वाले गंदी गालियां देते हैं और हाथ-पैर और जीभ काटने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही कहते हैं कि होश में रहो, नहीं तो जल्द ही सबक सिखा देंगे। जब नाम और पता पूछा तो गाली गलौज करनी शुरू कर दी।
पुलिस को बताए फोन करने वालों के नाम
रुद्रा पंडित ने बताया कि काफी प्रयास के बाद फोन करने वालों ने अपने नाम शाकिर उद्दीन, कोजी खान और बेबी बताया है, लेकिन उनका एड्रेस पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि लगातार मिल रही धमकियों से जान का खतरा है। फोन करने वालों की भाषा शैली से ऐसा लग रहा है कि वे आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। किसी भी समय गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। जैसा कि राजस्थान व अन्य जगहों पर घटनाएं हुई हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बोले- मामले की जांच कर रहे
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रुद्रा पंडित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अशोक शांडिल्य ने बताया कि शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
02 Jul 2022 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
