
अलीगढ़ जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद पति ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रेनू ने शादी से पहले हुई मुलाकात के दौरान बताया था कि उसके अपनी बुआ के बेटे अंकित के साथ अवैध संबंध हैं। उसने शादी के बाद उसके साथ नए सिरे से जिंदगी जीने की बात कही थी। लेकिन, शादी के बाद भी पत्नी रेनू के अंकित के साथ अवैध संबंध लगातार बरकरार रहे। उसने खुद पत्नी को अवैध संबंध बनाते देख विरोध करते हुए पत्नी को थप्पड़ भी जड़ा, लेकिन वह फिर भी नहीं मानी। इसलिए उसने पत्नी का कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी है।
दरअसल, अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव कनसेरा में एक युवक ने अपनी नवविवाहिता 21 वर्षीय पत्नी गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी है। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में हत्यारोपी पति ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कह रहा है कि उसकी पत्नी रेनू के उसके बुआ के बेटे अंकित के साथ अवैध संबंध थे। इसलिए उसने गला दबाकर हत्या की है। उसके परिवार का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि मृतका के भाई ने आरोपी आशीष और उसके परिवार के कई लोगों के खिलाफ दो लाख रुपए और एक सोने की चेन नहीं देने के चलते उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
वीडियो में कबूल किया जुर्म
हत्यारोपी पति आशीष ने वीडियो में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी रेनू के शादी से पहले से ही अंकित नाम के युवक के साथ अवैध संबंध चल रहे थे। उसकी पत्नी ने शादी से पहले हुई मुलाकात में उसको यह बताया था। अवैध संबंधों की जानकारी होने पर जब उसने अपने परिवार के लोगों को बताया तो उन्होंने रेनू ने परिवार के लोगों से बात की। रेनू के परिवार ने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों की शादी हो गई। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को बुआ के बेटे अंकित के साथ अवैध संबंध बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया था। उसके बाद पत्नी 15 दिन के लिए मायके चली गई। वहां भी दोनों के मिलने का सिलसिला जारी रहा। उसके लाख समझाने के बावजूद भी पत्नी नहीं मान रही थी। इसी बात को लेकर उसको गुस्सा आ गया और उसने दोनों हाथों से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी।
आरोपी को भेजा जेल
एसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि पत्नी की गला दबाकर हत्या के बाद आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपी पति आशीष को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
Published on:
16 Jun 2022 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
