
अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी कोतवाली क्षेत्र के बरौला जाफराबाद में कुछ रुपये के लिए मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एक व्यक्ति ने अपने बीमार दो बच्चों का इलाज नहीं कराया और दोनों की बीमारी के चलते मौत हो गई। इतना ही नहीं उसने इसके बाद पत्नी को घर से धक्के देकर निकाल दिया। पीड़िता ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई तो पति उसके गिड़गिड़ाने लगा, जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया। लेकिन, कुछ महीने बाद ही पति ने परिजनों के साथ पीड़िता से मारपीट की। फिर पति और उसकी सास ने चलती कार से महिला को मरने के लिए हाईवे पर फेंक दिया। पीड़िता की मां ने कोतवाली बन्नादेवी पहुंचकर आरोपी पति और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल, कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के बरौला जाफराबाद निवासी माया देवी ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी रजनी की शादी 6 साल पहले बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र निवासी रवि के साथ की थी। शादी के तीन साल तक तो उसके पति और ससुरालियों ने उसकी बेटी को ठीक-ठाक रखा। इस दौरान उसकी बेटी ने एक पुत्र को जन्म दिया। उसके 1 साल बाद उसका बेटा बीमार हुआ तो उसके पति और ससुरालियों ने बेटी से दहेज के रूप में रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी। बेटी ने मायके से रुपए लेने से इंकार किया तो उन्होंने बच्चे की बीमारी का इलाज नहीं कराया और बिना उपचार के मौत हो गई। इसके बाद बेटी के साथ मारपीट की जाने लगी। कुछ महीने बाद फिर उसकी बेटी को बेटे के रूप में दूसरी संतान हुई। लेकिन, खानपान के अभाव में बच्चा बीमार हो गया और उसकी भी बिना इलाज के कारण मौत हो गई। दोनों बेटों की मौत के बाद रवि और परिजनों ने बेटी को मारपीट कर घर से धक्के देकर निकाल दिया और कहा कि जब तक मायके से एक लाख रुपया नहीं लाएगी, तब तक घर में कदम नहीं रखने देंगे।
कोर्ट में मामला पहुंचते ही गिड़गिड़ाने लगा पति
पीड़िता रजनी ने इसके बाद पति और ससुरालियों के खिलाफ न्यायालय में शरण ली। मामला कोर्ट में पहुंचते ही पति रजनी के सामने गिड़गिड़ाने लगा और परिवार समझौता केंद्र में दोनों के बीच समझौता हो गया। आरोप है कि इस दौरान 2 महीने तक रजनी को ठीक-ठाक रखा गया, लेकिन फिर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। उसको कई-कई दिन तक खाना देना भी बंद कर दिया गया। पीड़िता की मां ने बताया कि पति रवि और उसकी सास ने दो अन्य लोगों के साथ चलती कार में बेटी से मारपीट करते हुए हाइवे किनारे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पति और सास समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
कोतवाली बन्नादेवी इंस्पेक्टर सुभाष सिंह कठेरिया का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसकी बेटी के आरोपी पति रवि और उसकी सास व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
27 Mar 2022 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
